श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व उमड़ी भीड़

0

नानकमत्ता। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के तत्वाधान में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वे प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन गतरात्रि गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचा। सतनाम वाहेगुरु के उद्घोष से पूरा वातावरण भत्तिफ़ मय हो गया ।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानक मत्ता साहिब द्वारा सजे भव्य दीवान में पंथ के प्रसिद्ध रागी ढाढी कविश्री जत्थो ने संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा व धार्मिक डेरा कार सेवा के बाबा सुरेंद्र सिंह व बाबा तरसेम सिंह के द्वारा पंच प्यारों व सिह साहिबानो को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। सिक्ऽों के प्रथम गुरु सिऽों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व को समर्पित लऽीमपुर ऽीरी के गुरुद्वारा श्री कोड़ीयाला घाट से चले विशाल एवं भव्य नगर कीर्तन का नानकमत्ता साहिब पहुंचने पर जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता साहिब द्वारा गुरुद्वारा साहिब को आने वाले प्रमुऽ मार्गाे वह पूरे गुरुद्वारा परिसर को विद्युत चलित झालरों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। पंच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु नानक देव जी महाराज की रहनुमाई में पहुंचे विशाल भव्य नगर कीर्तन मंगलवार देर रात्रि नानकमत्ता साहिब पहुंचने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं धार्मिक डेरा कार सेवा द्वारा स्वागत सत्कार किया गया साथ ही संगत के लिए लंगर का प्रबंध तथा ठहरने की उचित व्यवस्था की गई थी। विशाल नगर कीर्तन में पहुंचे तख्त श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर के रघुवीर सिंह, तख्त श्री दमदमा साहिब साबो की तलवंडी के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, श्री दरबार साहिब अमृतसर के मीत ग्रंथि मानसिंह, धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर के प्रधान अजय सिंह अभ्यासी नगर कीर्तन में श्री दरबार साहिब की पालकी के पीछे पीछे चल रहे थे। पहुंचे विशाल नगर कीर्तन में श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान सेवा सिंह ने पंच प्यारों व सिंह साहिबानू को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। धार्मिक पर्व के उपलक्ष में धार्मिक दीवान का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे उनके प्रसिद्ध रागी कवि श्री जत्था के द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान कर संगत को निहाल किया। श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज के छात्रें का बैंड मनमोहक धून बजाता हुआ नगर कीर्तन के आगे चल रहा था। महाराज जी की पालकी के आगे महिलाएं व पुरुष झाड़ू लगाते हुए चल रहे थे । आज प्रातः नगर कीर्तन धार्मिक डेरा कार सेवा होते हुए सितारगंज की ओर प्रस्थान किया नगर कीर्तन सितार गंज किच्छा रुद्रपुर बाजपुर से होते हुए काशी पुर को प्रस्थान करेगा। इस मौके पर धार्मिक डेरा कार सेवा के दिल्ली बाबा सुरेंद्र सिंह, नानकमत्ता प्रमुऽ बाबा तरसेम सिंह, विधायक प्रेम सिंह राणा, गुरुद्वारा महाप्रबंधक अमरजीत सिंह प्रबंधक रणजीत सिंह ,प्रधान सलाहकार मलकीत सिंह, हरचंद सिंह जरनैल सिंह गुरजीत सिंह बलवंत सिंह दारा सिंह दिलबाग सिंह सहित आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.