किसानों पर बर्बरता के खिलाफ़ निकाला गुबार

0

रुद्रपुर/लालपुर। केंद्र की भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुये कांग्रेसियों ने महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा एवं कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दिनेश पन्त की अगुवाई में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार हिटलरशाही का पर्याय बन चुकी है। जो किसान कड़ी धूप,वर्षा तथा ठन्डे मौसम की परवाह किये बिना देश को पालने का काम करता है आज उसी अन्नदाता के मुंह से निवाला छीनने का काम किया जा रहा है। डीजल के दाम लगातार बढ़ने से ऽेत की सिचाई करने में ही किसान की सारी कमाई चली जा रही है किसान लगातार कर्ज में डूबता चला जा रहा है। किसान का कर्ज माफ करने का वायदा करने के बाद भी कर्ज माफ नही किया गया। जब किसान अपने कर्ज माफ की मांग लेकर दिल्ली कूच करते हैं तो उनकी परेशानी दूर करने की जगह उनपर केंद्र सरकार द्वारा लाठियां बरसाई जा रही हैं। केंद्र सरकार लोकतन्त्र की हत्या करने पर आमादा है। इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जायेगा। ब्लाक अध्यक्ष दिनेश पन्त ने कहा कि पूरे देश में 2 अक्टूबर का दिन राष्ट्रीय पर्व के रूप में शांति के साथ मनाया जाता है इस दिन हम सब सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा लेते है मगर अफसोस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बताये सत्य अहिंसा के बताये मार्ग को उन्ही के देश भारत में केंद्र की भाजापा सरकार द्वारा समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। एक ओर मोदी जी जय जवान जय किसान की बात करते है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कूच के दौरान किसान पर बर्बरता दिऽाते हुये आंसू गैस के गोले दागे जाते हैं इससे मोदी जी का असली चेहरा जनता के सामने उजागर हो चुका है। पुतला फूंकने वालों में हरवंस सिंह , दयाल सिंह, बलजिंदर सिंह, करनैल सिंह, मोहन खेड़ा, पवन शर्मा, करनैल सिंह, जरनैल सिंह, सुरजीत सिंह, हरपाल सिंह, भजनीक सिंह, जसविंदर सिंह, हेमंत कालड़ा, हरप्रीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, मलकीत सिंह, प्यारा सिंह, गुरदयाल सिंह,जितेन्द्र सिंह, भुवन चंदोला, कुलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह, दीपक नेगी, चंद्रेश्वर, अमरीक सिंह,अशोक, संजीव, निशान सिंह, जीत सिंह, ज्योति चंदोला, भुवन चंदोला, श्याम सिंह, अर्जुन सिंह, करन सिंह, विशाल, प्रिन्स, सोनू, जगजीत सिंह, श्यामवीर गिरी, राजीव कामरा, भुवन मेहता, विजय पुजारा, ओमपाल सिंह, योगेन्द्र गिरी, दिनेश भंडारी संजय चौहान आदि थे। लालपुर-किसानों पर लाठीचार्ज और उत्पीड़न के विरोध में किसानों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा के नेतृत्व में तमाम किसान शान्तिपुरी में एकत्र हुए और केंद्र सरकार पर किसानों का उत्पीडन करने का अरोप लगाते हुए उन्होंने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गत दिवस प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया और उनकी मांगें नहीं सुनीं। केंद्र सरकार लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रही है जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पुतला फूंकने वालों में राजेंद्र शर्मा, गणेश उपाध्याय, ग्राम प्रधान नारायण कोरंगा, चंदन सिंह, हीरा बल्लभ पाठक, कल्याण सिंह, किशोर, दरपान बिष्ट, मनीष पांडे, पूरन सिंह, मनोज, बिशन सिंह, गणेश भट्ट, ललित भट्ट, जीवन राणा, इन्दर, कपिल, कुंवर सिंह, राजू पटवाल, सोनू कार्की, कुंदन दानू, भानू, हेमू पांडे, गणेश पांडे, धर्मानंद पांडे आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.