फ़र्जी गोलीकांड के मामले में सिपाही को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
रुद्रपुर,3 अक्टूबर। फर्जी गोलीकांड के मामले में जेल गये एक आरोपी की जब पुलिस ने काल डिटेल खंगाली तो पता चला कि उक्त आरोपी पिछले कई दिनों से रम्पुरा पुलिस चौकी के एक सिपाही के सम्पर्क में था और लगातार उससे बात करता रहता था। वारदात से पूर्व भी उक्त आरोपी ने सिपाही से मोबाइल पर बात की थी। इसको संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर मामले की जांच के आदेश दे दिये है। दो दिन पूर्व अमित पांडे और अयोध्या प्रसाद ने पुलिस को बताया था कि कुछ बाइक सवारों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी थी जिसमें अयोध्या प्रसाद घायल हो गया था। जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो पता चला कि उक्त लोगों ने एक युवक को फंसाने के लिए स्वयं पर गोली चला दी थी। पुलिस ने अमित और अयोध्या को जेल भेज दिया था।जब पुलिस ने अमित की काल डिटेल खंगाली तो पता चला कि वह रम्पुरा चौकी में तैनात कांस्टेबल
मनोज के सम्पर्क में लगातार था और घटना से कुछ समय पूर्व भी उसने कांस्टेबल मनोज से फोन पर वार्ता की थी। जिस पर एसएसपी सदानंद दाते ने कांस्टेबल मनोज को लाइन हाजिर कर मामले की जांच के निर्देश दे दिये हैं।