गुलदार के हमले में मृतक बालक के परिजनों से मिले वन संरक्षक, मुआवजे का चैक सौंपा
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। तराई पूर्वी वन विभाग के रंसाली रेंज के ग्राम बिचवा भूड़ में घर के आंगन में खेल रहे 11 वर्षीय बालक को गुलदारने निवाला बना लिया था। वन विभाग के वन संरक्षक ने आज रंसाली रेंज में पहुंचकर बालक पर हमला करने वाले घटनास्थल का जायजा लिया, साथ ही अधिकारियों को आदेश दिए की हमला करने वाले गुलदार को ड्रोन कैमरे से चिन्हित कर कल तक विभिन्न स्थानों पर तीन पिंजरे लगाने के आदेश दिए, उन्होंने कहा कि जल्द गुलदार को आदमखोर घोषित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी, वन संरक्षक डॉक्टर विनय भार्गव ने कहा कि गांव वालों की सुरक्षा करना वन विभाग की जिम्मेदारी है,इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी व ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे। मृतक के परिवार वालों से वन विभाग वन संरक्षक व पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह राणा ने मुलाकात कर परिवार को सांत्वना देते हुए वन विभाग की ओर से दो लाख का चेक सौंपा और 4 लाख की मदद जल्द देने का आश्वासन दिया। गुरुवार को रंसाली रेंज के अंतर्गत ग्राम विचवा भूड़ में कुलविंदर सिंह के पुत्र गुरप्रीत सिंह उम्र 11 वर्ष को घर के आंगन में खेलते समयगुलदार ने हमला कर दिया था,गुलदार के हमले में घायल गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई थी, गुलदार के हमले में बालक की मृत्यु पर ग्रामीण आक्रोशित थे, ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन जंगली जानवर उनके घर के पालतू पशुओं पर हमला करने के साथी मानव पर भी हमला कर रहे हैं, ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए वन विभाग के वन संरक्षक डॉ विनय भार्गव ने आज क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह राणा के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर मृतक के पिता से मुलाकात की, मृतक के पिता को वन विभाग की ओर से दो लाख का चेक सौंपा, इसके साथ ही अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द चार लाख रूपये की और आर्थिक सहायता की जाएगी। वन संरक्षक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग जल्द उपाय करेगा,इस मौके पर एसडीओ संतोष पंत, रंसाली के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रेकूनी समेत तमाम ग्रामीण मौजूद थे। वहीं रंसाली वन क्षेत्र में गुलदार के हमले में बालक की मौत पर क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह राणा ने दुख जताते हुए घटनास्थल स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और जंगली जानवरों के ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी में न घुसने के लिए पर्याप्त साधन करने के निर्देश दिए, उन्होंने मृतक के परिवार वालों से भी मुलाकात की, साथी परिवार को विश्वास दिलाया कि जो मदद सरकार से होगी वह उन्हें यथासंभव मिलेंगी।