एम्स निदेशक मीनू सिंह ने किच्छा के खुरपिया क्षेत्र में बन रहे ऋषिकेश सैटेलाइट एम्स के निर्माण कार्यों का जायजा लिया
किच्छा(उद संवादाता)। ऋषिकेश सैटेलाइट एम्स की निदेशक मीनू सिंह ने किच्छा के खुरपिया क्षेत्र में बन रहे ऋषिकेश सैटेलाइट एम्स के निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित भी किया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। यहां ऋषिकेश सैटेलाइट एम्स द्वारा निर्माणाधीन क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों एवं क्षेत्र के आसपास के लोगों के लिए लगाए गए चिकित्सा जांच शिविर में शिरकत करने आई निदेशक मीनू सिंह ने निरीक्षण के दौरान कहा कि किच्छा में बन रहे एम्स से संपूर्ण उत्तराखंड के उन लोगों को लाभ मिलेगा जिन्हें उच्च चिकित्सा हेतु राज्य से बाहर जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में एम्स जैसे अस्पतालों की भारत को अति आवश्यकता है। बदलते परिवेश के साथ-साथ बीमारियों के लक्षण भी बदल रहे हैं तथा उनके इलाज की प्रक्रिया में भी बदलाव आ रहा है जिस वजह से एम्स जैसे बड़े अस्पतालों की आवश्यकता पड़ रही है। जहां पर अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से बीमारियों का अतिशीघ्र पता लगाकर नियंत्रित करते हुए मानव के जीवन को बचाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि 100 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में बन रहे इस ऋषिकेश सैटेलाइट एम्स का भव्य रूप जब बनकर तैयार होगा तथा यहां पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी तो यह देश का एक महत्वपूर्ण एम्स बनकर उभरेगा। मीनू सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पपनेजा के साथ पौधारोपण भी किया। इस दौरान पपनेजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किच्छा के खुरपिया क्षेत्र में ऋषिकेश एम्स सैटेलाइट के निर्माण कराए जाने से क्षेत्र की जनता अति प्रसन्न है हम सभी पार्टी कार्यकर्ता दोनों नेताओं का दिल से आभार व्यक्त करते हैं तथा आगे भी उम्मीद करते हैं कि क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि पर शैक्षणिक हव बनाने के लिए भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड की जनता को आईआईटी जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज की अति आवश्यकता है।इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक पाठक अजय तिवारी सचिन चावला सुरेश पपनेजा, डॉक्टर संतोष सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे।