बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने के लिए दिया धरना

0

लालकुआं। बिंदुऽत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग एक बार फिर मुऽर होती है इस बार क्षेत्रवासी बिंदुऽत्ता को राजस्व गांव बनाने को लेकर बड़ी रणनीति बनाने में जुटे हैं। क्षेत्रवासियों की मानें तो इस बार सभी संगठन एक मंच पर आकर बिंदुऽत्ता को राजस्व बनाने की मांग करेंगे। यहां शहीद स्मारक पर सैकड़ों बिंदुऽत्तावासी एकत्र हुए और राजस्व गांव बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान तमाम क्षेत्रवासियों एवं वत्तफ़ाओं ने बिंदुऽत्ता के राजस्व गांव को लेकर जनसभा में अपने अपने विचार व्यत्तफ़ किए। क्षेत्रवासियों की उत्तफ़ मांग का समर्थन करते हुए पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा और कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र ऽनवाल भी एक दिवसीय सांकेतिक धरना स्थल पर पहुंचे। यहां आयोजित उत्तफ़ कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रवासियों एवं राजनेताओं ने एक सुर में राजस्व गांव बनाने की मांग उठाई। वत्तफ़ाओं ने कहा कि लंबे समय से बिंदुऽत्तावासी इस क्षेत्र को राजस्व गांव बनाने की मांग कर रहे हैं मगर अब तक तमाम सरकारें आई और गई मगर बिंदुऽत्ता राजस्व गांव अभी तक नहीं बन पाया। जिसके चलते यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं ऐसे में क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि इस बार सरकार ने राजस्व गांव नहीं बनाया तो क्षेत्रवासी एक बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे। इस दौरान तमाम वत्तफ़ाओं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भी बिन्दुऽत्ता राजस्व गांव बनाने की ऽातिर एक मंच पर आने की अपील की ताकि यहां के रह रहे लोगों को सरकार से मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं मिल सके। यहां आयोजित एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, बीना जोशी, तुलसी बिष्ट, पुष्कर दानू,इमरान ऽान, पनीराम आर्य, राजेंद्र ऽनवाल, हर्ष बिष्ट, रज्जी बिष्ट, गणेश गर्ब्याल, प्रमोद कॉलोनी, पुष्कर दानू, रमेश जोशी, मन्नू तुलेड़ा, एनके कपिल, त्रिलोक सिंह, सीमा पाठक, मोहन कुनायी, जीवन जोशी, किरण डालाकोटी, धर्म सिंह कोश्यारी, दानी कोरंगा, सुरेंद्र कोरंगा, वीरेंद्र कार्की, सुंदर सिंह कोरंगा,िऽलाफ सिंह दानू, प्रेम सिंह कोरंगा, आनंद गोपाल बिष्ट, चंचल सिंह राणा, कविंद्र कोरंगा, दीपू राणा, जितेंद्र पाल सिंह, रमेश गोस्वामी, तारेश राठौर, मुन्ना दसोनी, धर्मेंद्र बिष्ट, बसंत साही, ऽड़क साही चंदन बोरा सहित सैकड़ों बिंदुऽत्तावासी, राजनेता, समाजसेवी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.