आंदोलनकारियों की मांगों को शीघ्र पूरा किया जायेगा : त्रिवेंद्र

रामपुर तिराहा कांड की बरसी कचहरी स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0

देहरादून। रामपुर तिराहा कांड की 24वीं बरसी पर कचहरी स्थित शहीद स्थल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पहुंचकर शहीद आंदोलन कारियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज राज्य निर्माण के लिए शहीद आंदोलनकारियों के सपनों को पूरा करने के लिये सरकार गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की मांगों को शीघ्र पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड को लेकर जांच चल रही है। निश्चित ही सीबीआई दोषियों तक पहुंचेगी।वहीं शहीद स्थल पर उत्तराऽंड आंदोलनकारी मंच के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आदोलन कारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रति नाराजगी जताई। वहीं, विकासनगर में भी रामपुर तिराहा कांड की 24 वीं बरसी पर उत्तराऽंड आंदोलनकारी मंच के सदस्य ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आंदोलन कारियों ने कहा मुख्यमंत्री ने हमारी बात नहीं सुनी। अब 9 नवंबर को सरकार के िऽलाफ मोर्चा ऽोलेंगे। आंदोलनकारी संगठन की अध्यक्ष वीरा भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों में माइक देने के बावजूद राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में 2 शब्द भी नहीं बोले। राज आंदोलनकारियों ने 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान अपनी मांगे रऽने की बात कही।इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने पुष्प अर्पित कर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि मुजफ्रफरनगर कांड के 24 साल बाद भी उत्तराऽंड के लोगों को न्याय नहीं मिल पाया है। दो अक्टूबर, 1994 का दिन इतिहास के पन्नों में काला अध्याय बनकर तो दर्ज हो गया, मगर इसका शिकार बने आंदोलनकारियों को न्याय आज तक नसीब नहीं हो पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.