पूर्व सीएम हरदा ने बढ़ाया ऋषिकेश के पत्रकार योगेश डिमरी का हौसला
पूर्व सीएम ने किया सम्मानितः मैं इनके साहस की भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं और समाज को ऐसे ही लोगों की आवश्यकता है
ऋषिकेश(उद संवाददाता)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने ऋषिकेश में पिछले दिनों लाईव रिपोर्टिंग के दौरान एक कथित शराब माफिया के जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल हुए आंवला न्यूज के पत्रकार योगेश डिमरी की कुशल छेम पूछी और उनके संघर्ष को अपना समर्थन देते हुए शॉल ओड़कर सम्मानित कर उनका हौसला भी बढ़ाया है। पूर्व सीएम ने कहा है कि राज्य में व्याप्त नशे के गोरखधंधे में लिप्त माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों का दमन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। पुलिस प्रशासन को ऐसे संवेदशील मामले में तत्परता से कार्यवाही करनी चाहिये। सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने हमले में घायल योगेश डिमरी से मुलाकात करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की है। जिसमं उन्होंने कहा है कि मैं अपने ऋषिकेश नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री राकेश मिया और विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री जयेन्द्र रमोला तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री दीप शर्मा जी, जिला कांग्रेस के साथियों के साथ श्री योगेश डिमरी जो सोशल एक्टिविस्ट हैं, पत्रकार हैं और शराब व नशे के खिलाफ इन्होंने एक मुहिम चला रखी थी लोगों को जागृत करने के लिए और जहां इस तरीके की बिक्री होती थी वहां जाकर के उसका समाचार बनाकर के पुलिस तक पहुंचाना ताकि इस तरीके से शराब व नशे की बिक्री करने वाले लोग हतोत्साहित हों और जो ऋषिकेश क्षेत्र नशे की गिरफ्त में आ गया है उसको बचाया जा सके। इनको धोखे से ट्रैप करके एक जगह बुलाया गया और वहां इनको मारने के इरादे से इनकी पिटाई प्रारंभ की गई है जिसमें इनका जबड़ा टूट गया, पांव टूट गया और शरीर में अन्य जगह चोटें लगी हैं। यह गंभीर रूप से घायल हुए, किसी प्रकार से जान बची है। एक माह बाद भी बिस्तर में पड़े हुए हैं तो मैं अपने साथियों के साथ इनके साहस और सामाजिक कार्य के लिए, इनके समर्पण के लिए इनके पास भेंट करने आया। मैं इनके साहस की भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं और समाज को ऐसे ही लोगों की आवश्यकता है, नहीं तो हम नशाखोरी के गर्त में ऐसे फंस जाएंगे पूरे उत्तराखंड में यह राज्य बर्बाद हो जाएगा। मैं डिमरी साहब को उनके साहस के लिए धन्यवाद देता हूं और भगवान को भी धन्यवाद देता हूं कि उनकी जान बच गई। ऐसे लोग समाज की निधि हैं। उत्तराखंड की धर्मनगरी ऋषिकेश में अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ने का साहस करने वाले पत्र योगेश डिमरी एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आये है। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान भी उनकी कुशलछेम पूछने के लिए राज्य के कई दिग्गज नेताओं ने मुलाकात की थी।वहीं पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, महेंद्र भट्ट, प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश गोदियाल सहित कई अन्य नेताओं ने योगेश का हौसला बढ़ाया। वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी घायल पत्रकार योगेश डिमरी से मुलाकात कर उनके संघर्ष की सराहना की है। ऋषिकेश में अवैध शराब में लिप्त माफियाओं के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिये समाज को सही दिशा दिखाने का प्रयास करते हुए अपनी जान की बाजी लगाने वाले योगेश डिमरी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे है। वहीं योगेश डिमरी ने पूर्व सीएम हरदा से हुई भेंट पर एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने कहा कि साथियों नमस्कार आज राजनीति में जमीन से जुड़े हुए और सत्ता व्यवस्था की नींव तक की परख रखने वाले हमारे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्र में भी केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले हरदा मतलब हरीश रावत हमारी कुटिया में मेरी कुशलक्षेम पूछने आए थे। मारपीट की घटना के तुरन्त बाद हरदा के सुपुत्र वीरेंद्र रावत जी तो एम्स में मिलने आ ही गए थे। आज उनके साथ ऋषिकेश की कांग्रेस टीम भी थी जिसमें पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा भाई, विधानसभा प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला भाई, महानगर अध्यक्ष राकेश मियां भाई और उनके साथ गणमान्य भी आये थे। सबसे पहले उन्होंने शॉल उड़ाकर मेरा सम्मान किया उसके बाद हमारे द्वारा अवैध नशा तस्करों की खबरों को और मारपीट की घटना को ध्यान से सुना फिर उन्होंने अपना संदेश भी रिकॉर्ड किया। उनके इस प्रेम और सद्भावना से लगा कि अब राज्य में अवैध नशे, जिससे हमारी पीडियाँ बर्बाद हो रही है उसके लिए विपक्ष आगे आने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा मैं अपने पूर्व मुख्यमंत्री से ये भी कहना चाहुंगा कि ऋषिकेश पुलिस पुनः शराब तस्करी करवाने हेतु प्रयास में लगी है क्योंकि इन्होंने हमारी टीम पर दबाव डालने के लिए हमारे एक साथी अरविंद हटवाल को फर्जी केस में जेल डलवा दिया है। वहीं नशा तस्करों और मुझसे मारपीट करने वाले बाकि आरोपियों पर हल्का हाथ रखा हुआ है। जाते जाते हरदा ने अपना आशीर्वाद बच्चों और परिवार को भी दिया। धन्यवाद हरदा।