खटीमा में राइस मिलर से दिनदहाड़े लाखों की लूट
गुड वर्क-नाकाबंदी कर पुलिस ने लूट की रकम सहित तीनों को दबोचे
खटीमा। बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े कार सवार राइस मिलर से तमंचे की नोंक पर लाखों की रकम लूट ली और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। घटना के समय राइस मिलर मिल से लाखों की रकम लेकर उत्तराखंड सीमा पर ग्राम मझोला स्थित अपनी आढ़त पर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल योगेश उपाध्याय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने राइस मिलर से घटना की विसतार से जानकारी ली और लुटेरों को पकड़ने के लिए आसपास क्षेत्रें मेें सूचना देकर काम्बिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि टनकपुर के राइस मिल स्वामी सुनील सरन आज दोपहर मिल से करीब 7 लाख की नकदी लेकर उत्तराखंड सीमा पर स्थित ग्राम मझोला स्थित अपनी आढ़त की ओर कार में सवार होकर जा रहे थे। जब वह इलाहाबाद बैंक के समीप पहुंचे तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल कार के आगे खड़ी कर दी और तमंचे की नोक पर सुनील के पास रखी लाखों की नकदी लूट ली और धमकी देते हुए फरार हो गये। राइस मिलर ने मामले की सूचना तत्काल परिजनों के साथ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल योगेश उपाध्याय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने राइस मिलर सुनील से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आशंका जतायी है कि लुटेरे बनवसा से ही राइस मिलर का पीछा कर रहे थे और यहां आकर घटना को अंजाम दिया। राइस मिलर के परिजनों का कहना है कि घटना के समय सुनील के पास करीब 7 लाख रूपए मौजूद थे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर बदमाशों की कांबिग शुरू कर दी। पुलिस की सतर्कता के चलते चकरपुर नहर के पास तीनों बदमाशों को मय लूट की रकम के साथ दबोच लिया गया।