राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बापू और शास्त्री को श्रद्धांजलि

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम ने किया बापू के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान

0

देहरादून। गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के अवसर पर राजभवन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रें पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों श्री साधु सिंह बिष्ट और श्री रामप्रताप बहुगुणा को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री समपाल महाराज समेत वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गांधी जयंती पर गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारत में भी सभी राज्यों में अलग- अलग कार्यक्रम हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता पद यात्र के माध्यम से गांधी जी के आदर्श विचारधारा और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, खजान दास समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। गांधी जयंती के अवसर पर संत निरंकारी मंडल से जुड़े स्वयंसेवकों ने ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन और उसके आसपास क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। निरंकारी सेवादल कार्यकर्ताओं ने कार्य शुरू करने से पहले प्रार्थना की। सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्वयंसेवकों की अलग अलग टोलियां बनाई गई। स्टेशन के दोनों रेलवे ट्रैक, प्लेटफॉर्म ,शौचालय, प्रतिक्षालय, और बाहरी परिसर में स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर सफाई की। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक हरीश बांगा, संचालक दुष्यंत कुमार वैद्य, राजन निरंकारी, अवनीत कुमार, अलका आदि प्रमुऽ रूप से शामिल रहे। गाँधी जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आज  वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने महात्मा गांधी और शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी श्री अनुग्रह नारायण सिंह , पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व काबिना मंत्री दिनेश अग्रवाल, मातवर सिंह कंडारी व शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, राजकुमार, विजयपाल सजवाण व डॉ0 जीत राम, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पछवादून अध्यक्ष संजय किशोर, परवादून अध्यक्ष गौरव चौधरी व अन्य रहे मौजूद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.