जमीन बेचने के नाम पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी

0

हल्द्वानी,2 अक्टूबर। जमीन बेचने के नाम पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज रिपोर्ट में रामगढ़ जूतिया मुक्तेश्वर निवासी दीपक सिंह ने बताया कि उसने हल्द्वानी निवासी गोपाल सिंह नेगी, उसके भतीजे प्रदीप नेगी व कैलाश कुलियाल से जीतपुर नेगी में 9180 स्क्वायर फिट जमीन का सौदा 3 करोड़ 21 लाख रूपए में किया था जिसकी एवज में उसने 17अप्रैल 2017 को उक्त लोगों को डेढ़ करोड़ रूपए नकद दे दिये थे और शेष 1करोड़ 75लाख रूपए वर्ष 2018 में देने का करार हुआ था। डेढ़ करोड़ रूपए देने के बाद जब उसने उक्त भूमि की खसरा खतौनी की जांच की तो पता चला कि जिस भूमि का उसने सोदा किया है वह जमीन किसी अन्य महिला के नाम पर थी। जिस पर दीपक सिंह ने अपनी दी गयी डेढ़ करोड़ की धनराशि वापस मांगी तो उक्त लोगों ने धनराशि देने से इंकार कर दिया। दीपक ने इस मामले में तीनों लोगों के खिलाफ मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने दीपक की तहरीर के आधार पर गोपाल सिंह, प्रदीप नेगी और कैलाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.