कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भारत के प्रथम गांव सीपू के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

0

पिथौरागढ़ जिले के चार दिवसीय भ्रमण पर,ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
धारचूला। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अधिकारी गांव.गांव पहुंचकर जन समस्याएं सुन रहे हैं। साथ ही उन समस्याओं का समाधान तत्काल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में इन दिनों कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत पिथौरागढ़ जिले के चार दिवसीय भ्रमण में हैं। उन्होंने चीन सीमा पर भारत के प्रथम गांव सीपू पहुंचे वहां ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनकर उनका समाधान भी किया।वही मुख्यमंत्री सचिव एवं कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत गांव के स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस बीच उनका ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कमिश्नर दीपक रावत तिदांग से पैदल चलकर या दारमा घाटी में सर्वाधिक दूरस्थ और ऊंचाई पर स्थित गांव पहुंचने के में बाद ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। समस्याओं का समाधान किया। कुछ समस्याओं के समाधान के लिए डीएम पिथौरागढ़ विनोद गिरि गोस्वामी को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही गांव में संचालित पांच विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वही सीपू गांव के बाद वह मार्छा गांव पहुंच कर कमिश्नर ने ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए समाधान किया। तिदांग गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए विकास व निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी दीपक सैनी उप जिलाधिकारी धारचूला मंजीत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.