मसूरी में चाय के बर्तन में थूकने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार
देहरादून(उद संवाददाता)। मसूरी में चाय के बर्तन में थूकने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें दोनों युवकों की इस हरकत के बाद से लोगों में आक्रोश देखने को मिला था। जिसके बाद पुलिस ने घटना से सम्बंधित वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। बता दें मंगलवार को हिमांशु बिश्नोई निवासी नेहरू ग्राम ने पुलिस को वीडियो उपलब्ध कराया था। जो उनके द्वारा कुछ दिन पहले मसूरी घूमने के दौरान लाइब्रेरी चौक के पास बनाया गया था। लाइब्रेरी चौक के पास लगी एक रेहडी में दो युवक चाय, मैगी और अन्य सामान बेचते थे। वीडियो में एक युवक चाय बनाने से पहले चाय के बर्तन में बार-बार थूकता हुआ दिखाई दिया। युवकों ने तत्काल मामले को लेकर मसूरी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। आरोपियों की इस हरकत से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ के साथ-साथ लोगों की धर्मिक भावनाओ को भडकाने और ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आशारोडी से अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों की पहचान नौशाद निवासी मुजफ्रफरनगर और हसन अली निवासी मुजफ्रफरनगर हाल निवासी मसूरी के रूप में हुई है। बता दें युवकों की इस हरकत के बाद से लोगों में आक्रोश था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग की है।मामला सार्वजनिक होते ही मसूरी में हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए व बुधवार को जमकर हंगामा किया।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर मसूरी पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्रतार कर धार्मिक भावनाएं भड़काने व जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्रतार कर लिया गया है। वहीं, दून शहर में भी इनामुला बिल्डिंग स्थित एक रेस्टोरेंट में भी रुमाली रोटी में थूक लगाकर ग्राहकों को परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट को बंद कराकर जांच शुरू कर दी है।देहरादून के नेहरूग्राम निवासी हिमांशु विश्नोई की ओर से मंगलवार को मसूरी पुलिस को एक वीडियो भेजा गया, जिसमें एक युवक चाय के बर्तन में थूकता नजर आ रहा है। हिमांशु ने बताया कि मसूरी घूमने के दौरान वह लाइब्रेरी चौक पर वीडियो बना रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि रेहड़ी पर दो युवक चाय-मैगी व अन्य सामान बेच रहे हैं। उनमें से एक युवक चाय के बर्तन में बार-बार थूककर चाय ग्राहकों को परोस रहा था। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध मसूरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को मामला सार्वजनिक होने के बाद दोनों युवक फरार हो गए। हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपितों की तेजी से तलाश शुरू कर दी। दोपहर में पुलिस ने दोनों आरोपितों को धर दबोचा। एसएसपी अजय सिंह ने आरोपितों के नाम नौशाद व हसन अली बताए। दोनों आरोपित जमशेर कालोनी थाना-खतौली जनपद-मुजफ्रफरनगर ;उत्तर प्रदेशद्ध के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों को उत्तराखंड- उत्तर प्रदेश की सीमा पर आशारोड़ी में पकड़ा, जब दोनों मुजफ्रफरनगर भाग रहे थे। आरोपित मसूरी के गाडीखाना किताबघर के पास किराये पर रह रहे थे। दून में भी रोटी बनाते समय उस पर थूकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो इनामुला बिल्डिंग स्थित राजधानी रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है। कारीगर रुमाली रोटी तवे पर डालते वक्त उस पर धूक लगा रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद मंगलवार रात पुलिस ने रेस्टोरेंट बंद करा दिया था। पुलिस ने आरोपित कारीगर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।