किच्छा में पकड़ा नशीली गोलियों का जखीरा, महिला सहित तीन गिरफ्तार

0

किच्छा(उद संवाददाता)। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बंडिया में एक घर पर छापा मार कर भारी मात्रा में अवैध नशे की सामग्री सहित 9 लाख रुपए बरामद किये हैं। मौके से एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को लगातार नगर के विभिन्न हिस्सों में नशे की दवाओं की बिक्री किए जाने तथा चरस गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ की विक्री की सूचना लगातार मिल रही थी। सोमवार को बंडिया क्षेत्र के लोगों ने किच्छा पुलिस को सूचना दी कि क्षेत्र में दो युवकों द्वारा घर से नशीली दवाओं सहित तमाम नशीले पदार्थों का व्यापार किया जा रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घर में छापेमारी करते हुए सुरेंद्र उर्फ रिंकू पुत्र स्वर्गीय कुलवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 बंडिया भट्टा, वीरेंद्र सिंह पुत्र स्व. कुलवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 तथा बलजीत कौर पत्नी सुरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू को मौके पर ही नशीले पदार्थाे सहित गिरफ्तार कर लिया । चेकिंग के दौरान घर से भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल बरामद किए। बरामद किए गए नशीले पदार्थों में क्लोनेजपैम टेबलेट आईपी की 1500 गोलियां टैबलेट आईपी वार्नर के छोटे बड़े 16 पत्ते तथा 82 गोलियां हेल्पर जॉब टैबलेट 1 ग्राम के छोटे बड़े 17 पत्ते 120 गोलियां बरामद की गई । पुलिस द्वारा यहां पर किसी भी अन्य नशे की सामग्री पाए जाने का उल्लेख नहीं किया है। जबकि आसपास के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इसमें चरस गांजा जैसा जैसी सामग्री भी आसपास लोगों में लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है। पुलिस ने नशीले पदार्थ की बिक्री का अभियोग पंजीकृत करते हुए अपराध की विभिन्न धाराओं में 402 /24, 8 / 22 एनडीपीएस के तहत आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.