विजिलेंस ने आबकारी इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार

0

चमोली/पौड़ी। उत्तराखंड में विजिलेंस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की। बीते 48 घंटे में विजिलेंस ने चमोली और पौड़ी से दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने रविवार को कर्णप्रयाग में आबकारी इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा। पीड़ित ने शिकायत की की थी कि चमोली में उसकी शराब की दुकान की सब दुकान जो उसका पार्टनर चला रहा है उसका राजस्व नियमित रूप से दिया जा रहा है। आरोप है कि आबकारी इंस्पेक्टर जयबीर ने निकासी पास न होने का भय दिखाकर पैसे मांगे। जिसके एवज में उसे 30 हजार रुपये दिए जा रहे थे। टीम ने आरोपी को उसके घर से रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बता दें कि शनिवार को विजलेंस ने जमीन के सीमांकन के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पौड़ी में कानूनगो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। विजिलेंस की आज दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही वहीं पौड़ी के पट्टðी अगरोड़ा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनके पैतृक गांव में पिता की सहखातेदारों के साथ भूमि दर्ज होनी थी। इसके लिए राजस्व विभाग को सीमांकन और आख्या तैयार होनी थी। जमीन के सीमांकन के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पौड़ी में कानूनगो को विजिलेंस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने कानूनगो के घर और कार्यालय में भी खोजबीन की। वहां से कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं। आरोपी कानून गो को रविवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि पौड़ी के पट्टðी अगरोड़ा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनके पैतृक गांव में पिता की सहखातेदारों के साथ भूमि दर्ज होनी थी। इसके लिए राजस्व विभाग को सीमांकन और आख्या तैयार होनी थी। उन्होंने राजस्व निरीक्षक ;कानूनगोद्ध कैलाश रवि से बात की। पहले तो कई दिन कैलाश रवि ने उन्हें टहलाया। उसके बाद उनसे रिश्वत मांगने लगा। लेकिन, पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था। लिहाजा उन्होंने उसे ट्रैप कराने की योजना बना ली। विजिलेंस ने शिकायत की प्राथमिक जांच की और ट्रैप टीम तैयार की। कानूनगो ने पीड़ित को पेंडुल गांव पौड़ी बुलाया था। विजिलेंस की टीम पीड़ित के साथ गांव पहुंची और कानूनगो कैलाश रवि को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के घर और कार्यालय से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इन सबकी जांच की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.