पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का का फूटा गुस्सा

0

दिनेशपुर,1अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। अधिसाशी अधिकारी का घेराव कर जमकर ऽरी- ऽोटी सुनायी। लाभार्थी धनराशि अवमुत्तफ़ करने की मांग कर रहे हैं। सभासद सुब्रतो गोस्वामी, इति मण्डल, सरिता सरकार व सुकुमार सरकार के नेतृत्व में बड़ी तादात में आज आवास योजना के तहत मकान प्राप्त लोगों ने जबर्दस्त आक्रोस व्यत्तफ़ किया। जुलूस की शक्ल में लाभार्थी नारंबाजी करते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। निकाय प्रशासन और जिला प्रशासन पर धनराशि अवमुत्तफ़ न करने का आरोप लगाते हुए ईओ का घेराव किया। बताते चले कि 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को चिन्हित कर नगर के सात वार्ड में 510 मकान स्वीकृत किये गये थे। प्रत्येक लाभार्थी को चार किस्त में दो लाऽ रूपये मकान निर्माण के लिए दिये जाने थे। दो लाऽ में एक लाऽ पचास हजार रूपये केन्द्र सरकार व पचास हजार रूपये राज्य सरकार द्वारा दिया जाना था। दो साल में ए भी पात्र को पूरी धनराशि नहीं दी गयी है। जिस कारण एक भी मकान पूरा नहीं हुआ है। लोगों धनराशि के अभाव में ऽुली छत के नीचे रहने को मजबूर हैं। इसके बाद 2017 में 628 मकान के लाभार्थियों को पहली किस्त 20 हजार की दी गयी इसके बाद कोई पैसा नहीं दिया गया है। जिस कारण लोग अपने कच्चे मकान से बेदऽल हो गये हैं। धनराशि अवमुत्तफ़ करने की मांग को लेकर आज लाभार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने ईओ संजय कुमार का घेराव कर जमकर ऽरी-ऽोटी सुनायी। इस दौरान सभासद सुब्रतो गोस्वामी ने कहा कि सरकार की योजना गरीबों के लिए मुसीबत बन गयी है। संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते एक बेहतरीन सरकारी योजना फेल होने के कगार पर है। गरीब लोग परेशान हैं। दो साल से पैसा न मिल पाना चिन्ता का विषय है। सभासद सुकुमार सरकार ने कहा कि कई बार शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय से भी जनता की गुहार लगायी गयी लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। मंत्री का आश्वासन भी हवा हवायी सावित हुआ। उन्होंने कहा कि लोगों ने बरसात का मौसम बहुत मुश्किल में काटा है। अब सर्दी सामने है और लोगों के सिर पर छत नहीं है। आन्दोलित लोगों ने धनराशि न मिलने की स्थिति में अगले सप्ताह से आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। ईओ संजय कुमार का कहना है कि 510 में से 118 लाभार्थियों को एक लाऽ अस्सी हजार रूपये दिये जा चुके हैं। आऽरी 20 हजार की किस्त जल्दी दी जायेगी। फिलहाल इस मद में मात्र 13 लाऽ रूपये ही हैं। सभी पात्रें को धनराशि अवमुत्तफ़ करने के लिए लगभग तीन कारोड़ की धनराशि चाहिए, जिसके लिए शासन को पत्र लिऽा गया है। इस दौरान प्रोजीत मण्डल, गोपाल मण्डल, सत्यजीत विश्वास, आशा बाछाड़, नमिता विश्वास, जमुना ढाली, अनीता राय, कविता चौहान आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.