काशीपुर में बीस जुवारी गिरफ्तार,12 लाख नगद और 15 फोन जब्त

0

काशीपुर। पुलिस ने जुए और सट्टे पर अंकुश लगाते हुए आज एक बड़ी सफलता प्राप्त की कि जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाखों की नकदी समेत 20जुआरियों को रंगेहाथ धर दबोचा। उनके कब्जे से लाखों रूपए के कूपन नोट और 26 मोबाइल फोन भी बरामद किये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक डा- जगदीश चन्द के निर्देश पर सीओ राजेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जसपुर खुर्द बसंत विहार कालोनी में जगदीप सिंह उर्फ सन्नी पुत्र हरजीत सिंह के मकान पर छापा मारा जहां जुआ खेल रहे 20 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 12-50लाख की नकदी, 8 लाख के कूपन नोट और 26 मोबाइल बरामद किये। पुलिस के मुताबिक मकान स्वामी जगदीप वांछित चल रहा है जो फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक जुआ खेलने वाले जुआरी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न शहरों के निवासी हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लगभग 12-13 वर्षों से बरेली, मुरादाबाद, पाकबाड़ा, बदायूं, सम्भल व काशीपुर आदि क्षेत्रें में दीपावली के दो माह पहले से गंगास्नान तक प्रत्येक सप्ताह के शनिवार व रविवार को अलग अलग शहरों के एक स्थान पर जुआ खेलने के लिए एकत्र होते थे। जिसकी जिम्मेदारी शहर के ही स्थानीय निवासी की होती थी। जुए के दौरान खानपान व अन्य चीजों की भी आपूर्ति उपलब्ध करायी जाती थी। लेकिन बार बार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर यह जुए का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। काशीपुर में पहलीबार वह जुआ खेलने एकत्र हुए। जिसका आयोजन गिरीताल निवासी नितेश जैन पुत्र विनय कुमार जैन ने किया था। आरोपियों ने बताया कि जुआ खेलते समय यदि किसी के पास पैसे खत्म हो जाते थे तो कूपन नोट चलाये जाते थे और बाद में कूपन नोट के हिसाब से धनराशि का लेनदेन होता था। पकड़े गये जुआरियों में झझरान थाना हयातनगर सम्भल निवासी नजम पुत्र सलीम, कैथुला बेनीराम भोजीपुरा बरेली निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र नन्हेंलाल, बिसौली जिला बदायूं निवासी अनिल पुत्र मथुरा प्रसाद, लाखड़ी फजलपुर थाना मझोला मुरादाबाद निवासी सहाने आलम पुत्र अली अहमद, पाकबाड़ा जिला मुरादाबाद निवासी राजेश पुत्र ऋषिपाल, फरीदपुर थाना बिथरीचैनपुर बरेली निवासी आशाराम पुत्र गोधनलाल, मढ़ीनाथ सुभाषनगर बरेली निवासी अशोक पुत्र रूपकिशोर, रूस्तमनगर सहजपुर थाना बिलारी मुरादाबाद निवासी शिवकुमार पुत्र रामकुमार, परचई थाना साहिद बरेली निवासी सोमपाल पुत्र होरीलाल, पाकबाड़ा मुरादाबाद निवासी मो- हनीफ पुत्र इब्ने हसन, कर्मचारीनगर थाना फतेजगंज बरेली निवासी दीपक पांडे पुत्र भुवनपांडे, फतेहगंज बरेली निवासी मो- कमाल अंसारी पुत्र अब्दुल रशीद, सरायकरीन मंगलपुरा थाना हयातनगर जिला संभल निवासी अनवर पुत्र लियाकत उर्फ बाबू, गिरीताल थाना काशीपुर निवासी नितेश जैन पुत्र विनय कुमार जैन, सम्भल थाना पंजूसराय सम्भल निवासी मो- शमीम पुत्र मुस्तफा हसन, बेगमसराय जिला सम्भल निवासी मो- नासिर पुत्र मो- यामीन, पाकबाड़ा मुरादाबाद निवासी रोहताश पुत्र भारत सिंह, मोहल्ला सिंघान काशीपुर निवासी राहुल रस्तोगी पुत्र सुरेंद्र रस्तोगी, पाकबाड़ा मुरादाबाद निवासी राहुल कुमार पुत्र बच्चू सिंह और मोहम्मद अली पुत्र मेंहदीहसन थे। इस मामले का पर्दाफाश करने व जुआरियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह अधिकारी, एसआई कैलाश चंद, कौशल भाकुनी, सुप्रिया नेगी, कां- मुकेश कुमार, विनय कुमार, अशोक कुमार, दीपक कठायत, विनोद कम्बोज, रमेश पांडे, अशोक बिष्ट, अनिल कुमार, रंजीत प्रसाद, योगेश कुमार, कुलदीप सिंह, हरीकिशन, देवेंद्र बिष्ट, विजयपाल सिंह, प्रदीप कोनिया, मनवर सिंह, नंदकिशोर सती शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.