क्या उत्तराखंड में 9 नवंबर तक यूसीसी लागू होगा ? सीएम धामी दे चुके हैं 9 नवम्बर 2024 की डेटलाईन

0

प्रावधानों का मूल्याकन करने में जुटी विशेषज्ञ कमेटी
देहरादून(उद ब्यूरो)। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कब लागू होगा इस पर अभी तक संशय बना हुआ है। इतना ही नहीं यूसीसी लागू करने की डेटलाईन कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है। अब एक बार फिर लंबी कार्यवाही चलने के बावजूद यूसीसी कमेटी के सदस्यों ने उसे अंतिम रूप नहीं दिया है। यूसीसी एक्ट को लेकर भले की धामी सरकार का रूख सकारात्मक रहा है परंतु इसे धारातल पर उतारने के लिए अब भी कानून के प्रावधानों की रूपरेखा पाईपलाईन से बाहर नहीं निकल पाई है। बहरहाल आगामी 9 नवम्बर की डेटलाईन देने के बाद सीएम धामी के इस मास्टरस्टोक पर अब विपक्ष भी तंज करने लगा है कि आखिर लोगों को यूसीसी का ऐतिहासिक एक्ट कब तक लागू होगा। साथ ही समाज में उसका कितना प्रभाव दिखेगा। सरकार ने पहले दावा किया था कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर के दिन ही समान नागरिक संहिता उत्तराखंड लागू कर दिया जाएगा। लेकिन फिलहाल ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है। प्रदेश में यूसीसी लागू करने लिए लंबे समय से काम चल रहा है । कुछ समय पहले सरकार ने दावा किया था कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर के दिन ही समान नागरिक संहिता उत्तराखंड लागू कर दिया जाएगा। लेकिन हाल ही में जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यूसीसी लागू करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सौम्य भाव से कहा कि सरकार ने पहले उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर को यूसीसी लागू करने की तिथि तय की थी। लेकिन इस पर काम करने वाले जो लोग हैं जिनमें शत्रुघ्न सिंह जो कमेटी के अध्यक्ष है उसके अलावा कई अधिकारी भी इस कमेटी के सदस्य है। सभी लोग प्रयास कर रहे हैं। जो सभी प्रावधानों का मूल्यांकन कर रहे है। उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी यूसीसी को लागू कर दिया जाए। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस सरकार पर फिर हमलावर हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि यूसीसी के मामले में सरकार ओर मुख्यमंत्री गुमराह कर रहे हैं। यूसीसी भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक मुद्दा है और केवल इस मुद्दे को जिंदा रखने के लिए ,सामाजिक ध्रुवीकरण करने के लिए, लोगों को बांटने के लिए बार-बार यूसीसी का नाम ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कोई मंशा नहीं है कि वो यूसीसी लागू करें। हमारा आरोप है कि सरकार देवभूमि उत्तराखंड का माहौल खराब करने ओर यहां की भोली-भाली जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। दूसरी ओर भाजपा कांग्रेस के सवाल उठाने पर तंज कस रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है कि कांग्रेस साठ साल तक सिर्फ धर्मशाला चलाती रही उन्होंने राजनीति नहीं की। सुयाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के अंदर सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की, वोट बैंक की राजनीति की, अपने स्वार्थ के लिए जिस तरीके से देश का इस्तेमाल किया वो सब जानते हैं इसीलिए कांग्रेस हमको न सिखाए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम राजनीतिक कारणों से ये कर रहे हैं बल्कि हम देश की आवश्यकता के अनुसार इस कानून को बना रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.