10 वर्षों से “मन की बात” को ध्यान से सुनते हैं देश के करोड़ों लोग : प्रधानमंत्री ने की ‘Thank you Nature’ अभियान का अनुसरण करने की अपील

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 114 वां संस्करण सुना
देहरादून(उद संवाददाता)। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की।मन की बात को आज 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और आज टेलीविजन के माध्यम से 114 वां एपिसोड प्रसारित किया गया। पीएम मोदी ने मन की बात की शुरुआत करते हुए कहा कि यह भावुक पल है कि आज 10 वर्षों से देश के करोड़ों लोग मन की बात को ध्यान से सुनते हैं ।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 114 वां संस्करण सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए इस लोकप्रिय कार्यक्रम को 10 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं और पिछले एक दशक में करोड़ों की संख्या में देशवासी इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। आज के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने क्रिएट इन इंडिया, मेक इन इंडिया, स्थानीय उत्पादों के प्रयोग एवं उनके प्रचार-प्रसार जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने झाला (उत्तरकाशी) में ग्रामवासियों द्वारा चलाए जा रहे ‘Thank you Nature’ अभियान का अनुसरण करने की अपील भी की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘Thank you Nature’ अभियान अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय है, साथ ही उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपील किया कि आप भी इस अभियान से जुड़कर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाएं एवं प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें। 3 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन आज से 10 वर्ष पूर्व मन की बात प्रारंभ की थी। पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि श्रोता ही इसके असली सूत्रधार हैं जो सकारात्मक और प्रेरणादायक बातें सुनना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चकोर वर्षा की बूंद पीता है । इस तरह देश के लोग मन की बात को गर्व से सुनते हैं। लाखों करोड़ों लोगों ने मन की बात को लेकर उन्हें चिट्टियां भेजी। 10 वर्ष की यह यात्रा कालांतर जारी रहेगी ।उन्होंने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और देश सेवा का जज्बा भी कूट-कूट कर भरा हुआ है।चुघ ने कहा की पीएम मोदी ने जनता को ईश्वर का रूप दिया है। यह मन की बात हिंदी के अलावा 12 विदेशी भाषाओं में भी सुनी जाती है। पीएम मोदी ने जल संरक्षण और स्वच्छता अभियान पर विशेष बल दिया और कई उदाहरण रखें कि किस प्रकार से झांसी में एक नदी को कई महिलाओं ने जल सहेली बनकर बचाया ।उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ने जल शक्ति उत्पन्न की और देश के अन्य हिस्सों में भी महिलाएं जल संरक्षण पर काम कर रही हैं ।उत्तरकाशी गांव का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं ने धन्यवाद प्रकृति अभियान चलाकर गांव की प्रतिदिन 2 घंटे सफाई करते हैं ,ऐसा स्वच्छ अभियान पूरे देश में चलना चाहिए ।उन्होंने कहा कि विकास और विरासत पर हर किसी को गर्व होना चाहिए ।पीएम मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा पर चर्चा करते हुए कहा कि हजारों वर्ष पुरानी धरोहरों को वापस लाया गया ।लगभग 300 कलाकृतियां अमेरिका ने उन्हें सौंपी ,साथ ही पीएम मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी बेहद सफल बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.