उड़ती-उड़ती हुई आई हैं खबरें…! उत्तराखंड में पूर्व आईएएस की कोठी से 50 करोड़ रूपए की चोरी का बहुचर्चित मामला सुर्खियों में छाया
भ्रष्टाचार की काली कमाई को लेकर घमासान : उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा नहीं मिली है कोई शिकायत
हल्द्वानी। उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक बीते कई दिनों से एक चोरी की खूब चर्चाएं हो रही हैं। नैनीताल की पहाड़ियो में स्थित एक कोठी से पचास करोड़ नगदी चोरी होने की बात चर्चाओं का विषय बनी हुई है। वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने आज हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने आम जनता के साथ जन संवाद किया। इस दौरान लोगों ने डीजीपी के सामने कई सुझाव और शिकायतें भी रखी। जिसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए। डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम और गंभीर अपराधों में अंकुश और बढ़ते नशे पर रोक लगाने सहित यातायात को लेकर कई प्रकार के सुझाव मिले हैं। जिस पर पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी। बीते कई दिनों से उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक एक चोरी की खूब चर्चाएं हो रही हैं। हल्द्वानी में आज डीजीपी ने इस बारे में कहा कि फिलहाल इस मामले में उन्हे किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है। उनके पास भी उड़ती-उड़ती हुई खबरें आई हैं। अगर कोई बड़ी घटना होती है तो सबसे पहले पुलिस के पास शिकायत आती है। लेकिन 50 करोड़ चोरी होने की कोई भी सूचना पुलिस के पास नहीं आई है। डीजीपी का कहना है कि नैनीताल पुलिस के पास या उनके पास कोई भी लिखित शिकायत नहीं आई है। जब तक शिकायत नहीं मिलती कुछ कहना उचित नहीं है।
ऐसे कौन-कौन से लोग हैं जिन्होंने चोरी की काली कमाई वादियों में छिपाई ?
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी भ्रष्टाचार की काली कमाई को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड सरकार से जांच की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ आईएएस अधिकारी के घर मे 50 करोड़ की चोरी के बहुचर्चित मामला अब उत्तराखंड की सुर्खियों में भी छा गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के एक नामचीन आईएएस अधिकारी जो अब सेवा में नहीं हैं, उनके जनपद नैनीताल के भीमताल स्थित घर से 50 करोड़ रुपए की चोरी का समाचार दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सर्वत्र चर्चा में है। लोगों का अनुमान भी उस IAS और उनके नामचित सहभागिनी तक पहुंच चुका है। यूँ तो ऐसे कई नामचीन भूतपूर्व होंगे, जिन्होंने अपनी काली कमाई के धन को छुपाने के लिए इन सुंदर स्थानों का उपयोग किया होगा! कुछ सेवारत भी होंगे। इस चोरी की खोज के साथ इस बात की भी खोज की जानी चाहिए कि ऐसे कौन-कौन से लोग हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल की चोरी की काली कमाई वादियों में स्थित अपने घरों में छिपाई है और किन-किन के घर हैं इन सुंदर वादियों में उसकी लिस्ट भी सार्वजनिक होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट,कोठी की मालकिन रोली सिंह को बताया
उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक बीते कुछ दिनों से एक कोठी से 50 करोड़ रूपए चोरी होने की चर्चाएं हो रही हैं। पहले इस कोठी को एक पूर्व आईएएस अधिकारी का बताया जा रहा था। यहां तक कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने तो इस कोठी के पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी के होने की बात कहकर जांच की मांग तक कर दी। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने 50 करोड़ चोरी होने वाली जिस कोठी का मालिक अवनीश अवस्थी के होने की बात कह कर जांच की मांग की थी। लेकिन इस कोठी के मालिक का कुछ और ही नाम सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने पोस्ट कर इस कोठी की मालकिन रोली सिंह को बताया है। यहां तक कि बंगले की एक वीडियो भी शेयर की गई है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में ये भी बताया है कि रोली सिंह पूर्व आईएएस अधिकारी या फिर आईएएस अधिकारी हैं या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन इस मामले में पड़ताल जारी है। इसके साथ ही पोस्ट में ये भी बताया गया है कि उत्तर प्रदेश कैडर में रोली सिंह नाम की कोई भी आईएएस अधिकारी नहीं है।
आजाद अधिकार सेना पार्टी बनाकर राजनीतिक राह पकड़ चुके अमिताभ ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पिछले दिनों यूपी के पूर्व नौकरशाह और वर्तमान में यूपी सरकार के सलाहकार के उत्तराखंड के भीमताल में स्थित बंगले से कथित रूप से 50 करोड़ चोरी हो जाने की खबर सामने आई है। इसके लिए मैंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर इन तथ्यों के अवगत कराते हुए एक रिटायर्ड हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाकर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।
अवनीश अवस्थी का बयान सामने आया,मेरा 37 साल का बेदाग करियर
पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी की कोठी से 50 करोड़ी चोरी होने और इसकी एफआईआर भी ना कराने के मामले में अवनीश अवस्थी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे। सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि ” अपने करियर की शुरुआत से ही मैं अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहा हूं और सिविल सेवा में मेरा 37 साल का बेदाग करियर रहा है। इसलिए जानबूझकर मेरी छवि खराब करने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयास और तथ्यों से परे बिना किसी विश्वसनीय स्रोत के आधार पर अफवाह फैलाना अनुचित है। यह किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
साहब नॉर्मल हैं मैडम गहरे सदमे में हैं !
अखिलेश यादव ने जिस अखबार की कटिंग शेयर की है, उसमें लिखा है- ‘सूबे के एक पूर्व चर्चित नौकरशाह की उत्तराखंड में आलीशान कोठी से 50 करोड़ की चोरी होने की चर्चा इन दिनों नौकरशाही में खूब हो रही है। पर साहब ने चुप्पी की चादर ओढ़ रखी है। खास बात यह है कि इतनी बड़ी चोरी के बाद भी साहब ने न तो मुकदमा दर्ज कराया और ना ही कोई कार्रवाई होने दी। अंदरखाने ही चोरों का पता लगाने की कोशिश जरूर हो रही है। पूरा मामला गोपनीयता के साथ सलटाने के जतन किए जा रहे हैं। इसलिए चोरी से अधिक चर्चा मामले पर चुप्पी को लेकर है।’अखबार की कतरन में आगे लिखा है- ‘गोपनीयता का आलम यह है कि साहब के बगलगीरों को भी इसकी भनक नहीं लगने दी गई। अब तो अफसरों की शाम की पार्टी में भी इस पर चर्चा हो रही है। बताने वाले यहां तक कह रहे हैं कि पूर्व चर्चित नौकरशाह तो बाहर से नॉर्मल दिखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं पर मैडम गहरे सदमे में हैं।’