सितारगंज में 1.70 लाख नशे के इंजेक्शन और टेबलेट की खेप बरामद
सिसैया गांव में नारकोटिस टीम ने मेडिकल स्टोर, गोदाम पर की छापेमारी
सितारगंज। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने सिसैया गांव में मेडिकल स्टोर और गोदाम पर छापेमारी कर 1.70 लाख नशे की टेबलेट इंजेक्शन बरामद किए हैं। मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।एएनटीएफ टीम प्रभारी राजेश पांडे ने बुधवार की दोपहर किच्छा रोड के सिसैया गांव में मुखबिर की सूचना पर राजेश मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार और स्थानीय उप निरीक्षक सुरेंद्र बिष्ट मौजूद रहे। टीम के सदस्यों ने मेडिकल स्टोर के स्वामी राजेश कुमार पुत्र महेंद्र पाल और हरपाल सिंह पुत्र महेंद्र पाल निवासी मकबारा को हिरासत में ले लिया। इस दौरान तलाशी में मेडिकल स्टोर और सामने बने गोदाम से नारकोटिक्स विभाग की टीम को प्रतिबंधित नशे की एलपिला जोलम, डाईजीपाम, ट्रामाडोल आदि प्रतिबंधित नशे की दवाइयां की खेप बरामद हुई। समस्त प्रतिबंधित दवाइयां में टेबलेट, इंजेक्शन की संख्या करीब एक लाख 70 हजार से अधिक निकली। जिन्हें टीम ने कब्जे में ले लिया है। मेडिकल स्टोर स्वामी राजेश कुमार गोदाम का लाइसेंस भी टीम को नहीं दिखा सका है। पूछताछ में राजेश कुमार और हरपाल ने नारकोटिक्स विभाग की टीम को बताया की नशीली दवाइयां उसने बहेड़ी बरेली से खरीदी हैं। नारकोटिक्स टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश पांडे की तहरीर पर कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने राजेश कुमार, हरपाल सिंह के खिलाफ औषधि पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।