कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से भाजपाई गदगद,धामी की थपथपाई पीठ
रूद्रपुर/हल्द्वानी। सर्जिकल स्ट्राईक की वर्षगांठ पर हल्द्वानी में आयोजित शौर्य दिवस कार्यक्रम की सफलता पर सांसद भगत सिंह कोश्यारी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम संयोजक खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाते हुए उनकी सराहना की।गौरतलब है कि भाजपा ने सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ को प्रदेश में शौर्य दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। इसके अंतर्गत कुमांऊ और गढ़वाल में सैन्य परिवारों और वीरांगनाओं को सम्मानित करेन के लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये गये। हल्द्वानी में इस भव्य आयोजन की कमान खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी को सौंपी गयी थी। श्री धामी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से दिन रात एक किये हुए थे। कार्यक्रम के संयोजक का दायित्व बखूबी निभाते हुए उन्होंने न सिर्फ उधमसिंहनगर बल्कि नैनीताल जनपद में भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भ्रमण भी किया। बीते दिवस गणपति बेंकट हाल में आयोजित सम्मान समारोह की व्यवस्थाएं चाक चौबंद देख मुख्य अतिथि सांसद भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा और हरियाणा सरकार के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सैनिकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुये संयोजक पुष्कर सिंह धामी की पीठ भी थपथपाई। इस सम्मान समारोह में मातृभूमि की रक्षा करने वाले शहीदों के परिजनों, अपंग सैनिकों और सेना में वीरता एवं पराक्रम दिखाने वाले पदक प्राप्त शूरवीरों का अभिनंदन कर उन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उधमसिंहनगर के साथ ही नैनीताल जनपद सहित अन्य जनपदों से भी बड़ी संख्या में सैन्य परिवारों से जुड़े लोग एकत्र हुए। साथ ही अन्य लोगों ने भी इस आयोजन में बढ़चढकर अपनी भागीदारी निभाई। यह कार्यक्रम था तो सर्जिकल स्ट्राईक की याद में लेकिन इस कार्यक्रम के बहाने पुष्कर सिंह धामी को आगे लाकर सांसद कोश्यारी ने लोक सभा चुनाव के लिए अपनी सक्रियता भी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक शांत बैठे कोश्यारी अब तेजी से अपनी सक्रियता बढ़ाना चाहते हैं। माना जा रहा है कि कोश्यारी आगामी लोकसभा चुनाव में नैनीताल सीट से या तो खुद एक बार फिर पारी खेलने के मूड में हैं या फिर वह अपने चहेते खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी को चुनाव मैदान में उतारना चाहते हैं। हालाकि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्द बाजी होगा। लेकिन शौर्य दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह के जहां राजनैतिक हलकों में सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं वहीं इस आयोजन ने विधायक धामी का कदभी बढ़ा दिया है।