भारत विकास परिषद ने ट्रांजिट कैंप में आयोजित किया शिविर
रुद्रपुर। समाज के निर्धन एवं गरीब वर्ग के लोगों को सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज भारत विकास परिषद की विवेका नंद शाखा द्वारा शिवनगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई रोगों से सम्बन्धित प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा शिविर में आये मरीजों का उपचार किया गया साथ ही रोगियों को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। इससे पूर्व परिषद के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया जिसके पश्चात वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत गाया गया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ- जीएस चीमा, शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ- जितेश अरोरा, बाल रोग विशेषज्ञ डा- हरप्रीत सिंह, चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा- बलजीत कौर एवं जनरल फिजीशियन डा- आरके अग्रवाल ने शिविर में आये सैकड़ों रोगियों का उपचार किया। परिषद द्वारा समस्त रोगियों को चिकित्सकों द्वारा लिखी दवाएं निशुल्क उपलब्ध करायी गयीं। शिविर प्रातः 10बजे से प्रारम्भ होकर मरीजों की मौजूदगी तक सायंकाल तक जारी रहा। इस मौके पर परिषद के संजय खेड़ा, राज मिगलानी, हरनाम चौधरी, अंकुर अग्रवाल, विकास गगनेजा, वीरेंद्र सुखीजा, अक्षय गहलोत, अभी अग्रवाल, पुष्पक अग्रवाल, जयदेव, नितिन अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।