अधिकारी पर महिला सुरक्षा कर्मी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

0

देहरादून। सूबे में महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाओें का सिलसिला थमतानहीं दिख रहा है। कभी स्कूल कालेजों में पढ़ाई के बहाने लडकियों के साथ छेड़छाड़ तो कभी दरिंदगी की घटनायें हो रही है। वहीं अब एक बार फिर दून की एक महिला से छेड़छाड़ और उत्पीडन का मामला सामने आया है। राजधानी देहरादून स्थित दून मेडिकल कालेज की एक महिला सुरक्षाकर्मी ने यहां तैनात एक बड़े अधिकारी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। महिला ने अरोप लगाया है कि वह मेडिकल कालेज में सुरक्षा कर्मी के पद पर कार्यरत है। वहां के एक बड़े अधिकारी ने उससे छेड़छाड़ की कोशश करता है। इतना ही नहीं महिला का कहना है कि वह पिछले दो वर्षों से लगातार शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव बना रहा है। आरोप है कि महिला के कई बार विरोध करने के बाद भी वह नहीं मान रहा है और उल्टा उससे इस्तीफा देने के लिये दबाव बना रहा है। इधर महिला की शिकायत के बाद पटेल नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों पक्षों से आपस में मिलकर आपस में समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन महिला ने समझौता करने से साफ इनकार कर दिया है। महिला का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी आरोपी अधिकारी को बचाने के लिये कालेज प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है और उससे इस्तीफा देने के लिये दबाव बना रहा है। जबकि अधिकारी के खिलाफ शिकायत वापिस लेने के लिये उसे प्रताडि़त किया जा रहा है। महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.