प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहाः खुलेआम उड़ाई जा रही कानून की धज्जियां, नेपाल बार्डर पर एसएसबी की साहसिक कार्रवाई प्रशंसनीय

0

देहरादून(उद संवाददाता) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बनबसा में एसएसबी की कार्रवाई की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार अपने नेताओं को संरक्षण दे रही है, इसके बावजूद भी एसएसबी जवानों ने भाजपा विधायक के भाई को कारतूस के साथ पकड़ा है, उनका यह साहसिक कदम निश्चित रूप प्रशंसनीय है। माहरा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। शनिवार को मीडिया को जारी बयान में माहरा ने कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ बलात्कार, उत्पीड़न एवं अत्याचार की जितने भी वारदात हो रही हैं, वहां अधिकतर मामलों में भाजपा के नेताओें का नाम सामने आ रहा है। उन्होंने सल्ट, चम्पावत, हरिद्वार, द्वाराहाट और लालकुआं का हवाला देते हुए कहा कि इन सभी जगहों पर हुई वारदातों में भाजपा के पदाधिकारी आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि लालकुआं में इन्हीं के नेता ने एक महिला का लगातार दो वर्षों तक यौन शोषण किया। रसूखदार होने के कारण अभी तक उस नेता को गिरफ्रतार नहीं किया गया है। करन माहरा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अपने मंत्रियों, विधायकों, उनके रिश्तेदारों और कार्यकर्ताओं को खुलेआम कानून से खेलने और अब तश्करी करने का भी लाइसेंस दे दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और भाजपा के कार्यकर्ता सत्ता के नशे में बेहोश होकर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.