रामनगर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा : आपदा की आड लेकर अब केदारनाथ उपचुनाव भी टालने की तैयारी कर रही सरकार

0

 धामी सरकार में सिर फुटव्वल चरम पर,आरएसएस भाजपा का राजनीतिक फ्रेंचाइची संगठन
रामनगर (उद संवाददाता)। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को रामनगर पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा रुद्रप्रयाग में फेरी वालों के प्रवेश पर रोक लगाने के दिए गए आदेश पर बोलते हुए कहा कि सरकार के यह आदेश पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि यदि फेरी वाले गांव गोट में नहीं आएंगे तो यहां का कचरा कैसे साफ होगा और लोगों के घरों में कचरा भर जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि कुछ लोग असामाजिक तत्व हो सकते हैं लेकिन हर फेरी वाला ऐसा नहीं हो सकता। सरकार को अपना निर्णय वापस लेना चाहिए। उन्होंने सरकार के इस आदेश पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार ने आदेश दिया है कि सरकारी कर्मचारी आर एसएस की शाखाओं में जा सकेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आरएसएस भाजपा का फ्रेंचाइची संगठन है तथा केंद्र और राज्य सरकार को यही संगठन चला रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी से पूछा जाए कि आरएसएस सामाजिक संगठन है या राजनीतिक तो लोग कहेंगे कि यह सामाजिक संगठन है लेकिन यह संगठन सामाजिक होते हुए राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो ऐसा आदेश दिया है तो सभी के लिए यह लागू होना चाहिए। वहीं उन्होंने निकाय चुनाव पर बोलते हुए कहा कि सरकार निकाय और पंचायत चुनाव नहीं करना चाहती है। क्योंकि सरकार को डर है कि वह यह चुनाव निश्चित तौर पर हारेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने केदारनाथ उपचुनाव आपदा की आड लेकर उसे भी टालने की तैयारी कर रही है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा केदारनाथ उपचुनाव के साथ ही नगर निकाय और पंचायत चुनाव बुरी तरह हारेगी। उन्होंने कहा कि सरकार में देखा जाए तो धुआं वही उठता है जहां आग लगती है उन्होंने कहा कि सरकार में वर्तमान में सिरफुटव्वल चरम पर चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.