भाजपा विधायक शिव अरोरा ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान पर जताया खेद
पत्रकार वार्ता में विधायक शिव अरोरा बोले: धामी सरकार बंगाली समाज की सच्ची हितैषी
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश की धामी सरकार बंगाली समाज की सच्ची हितैषी रही है। वहीं मानसून सत्र के दौरान बेजेपी के वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा सदन मे दिये गये बयान को तोड़ मरोड़ पेश किया जा रहा है जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे । उन्होंने बताया कि सदन में एक विधेयक की चर्चा के दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अपने एक निजी बयान जिससे उधम सिंह नगर क्षेत्र मे 1952 से रह रहे हमारे बंगाली समाज के उन लोगों से जुड़ा है जिन्होंने तराई क्षेत्र को अपने खून पसीने में मेहनत से सिचा है यह वह बंगाली समाज है जो उत्तराखंड मे 1952 से लगातार यहाँ आया ओर उसने पूर्वी पाकिस्तान जहाँ हिन्दुओ के कत्लेआम हो रहे थे अपनी संपत्ति, खेत, खलयान छोड़ के अपने धर्म से समझौता न करते हुए यहाँ उत्तराखंड आ के बस गये जो उस समय का उत्तर प्रदेश होता था ओर आज बंगाली समाज यहाँ का मूल निवासी है ओर हिन्दु धर्म के लिये सदैव समर्पित भाव से कार्य करता है। विधायक शिव अरोरा बोले मुन्ना सिंह चौहान का बयान से बंगाली समाज आहत हुआ है ओर मे स्वयं इस क्षेत्र से आता हूँ ओर बंगाली समाज की भावनाओं के साथ स्वयं को जोड़कर देखता हूँ, विधायक शिव अरोरा बोले विधायक चौहान का बयान उनकी निजी मत होगा इसका भारतीय जनता पार्टी से कोई लेना देना नहीं है भाजपा सदैव से बंगाली समाज की हितेषी रही है भाजपा सरकार ने बंगाली समाज के सर्टिफिकेट में पीछे लिखे जाने वाले पूर्वी पाकिस्तान शब्द जो अपने आप में कलंक था उसको हटाने का कार्य हमारे प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा किया गया, वही 14अगस्त 2023 को विभाजन की विभीषिका झेलने वाले बंगली समाज के बुजर्गाे का विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करने का कार्य किया गया जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मौजूद थे तो वही बंगाली समाज के इतिहास को संग्रह व स्मृति के किये विधायक द्वारा बंग भवन की मांग जिला मुख्यालय मे की गयी थी जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणा किया गया था ओर जिसका शासनादेश भी हो चुका है जो दर्शाता है भाजपा सरकार बंगाली समाज के साथ खड़ी है ओर विधायक द्वारा दिये गये बयान से भाजपा या प्रदेश सरकार का कोई लेना देना नहीं है, हम रुद्रपुर क्षेत्र मे सभी मिलकर प्रेम प्यार से एक दूसरे के साथ खडे रहते है, वही भाजपा सरकार ने विजय मंडल जो पूर्व दर्जामंत्री थे ओर वर्तमान मे उत्तम दत्ता को राज्यमंत्री बनाकर बंगाली समाज का सम्मान किया है ओर उनके साथ खडे है। ऐसे बयान से किसी भी जनप्रतिनिधि को बचना चाहिए। इस दौरान दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व दर्जामंत्री विजय मंडल, राजकुमार साह, तरुण दत्ता, दिलीप अधिकारी, जगदीश विश्वास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।