पत्रकार योगेश पर हमले के मामले में एसएसपी अजय सिंह ने लिया बड़ा एक्शन : एसओजी भंग कर ऋषिकेश थाने में तैनात दो दर्जन पुलिसकर्मियों को भी हटाया
देहरादून(उद संवाददाता)। ऋषिकेश में अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा पत्रकार योगेश डिमरी पर हमले के मामले में एसएसपी अजय सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने ऋषिकेश में शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई न करने पर एसओजी देहात को भंग कर दिया है। अब पूरे जिले में एक ही एसओजी काम करेगी। साथ ही कोतवाली ऋषिकेश के दो दर्जन पुलिसकर्मियों का भी यहां से हटाया जायेगा। बता दें पत्रकार योगेश डिमरी लगातार नशे के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, जिसके चलते बीते दिनों शराब तस्कर सुनील गंजे ने उन पर हमला कर दिया। जिससे पत्रकार योगेश डिमरी गंभीर घायल हो गए। उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों और पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया जिसके पुलिस हरकत में आई और आरोपी सुनील गंजे को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे प्रकरण में पुलिस और एसओजी के काम पर भी सवाल उठे। ऋषिकेश पुलिस पर सवाल उठे कि यहां शराब तस्करों को शह दी जा रही है। मामले को तूल पकड़ता देख अब एसएसपी अजय सिंह ने ऋषिकेश पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान पता चला कि पुलिस ने इस साल अब तक 113 तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन एसओजी ने अवैध शराब पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर एसओजी देहात को भंग कर दिया गया है। इसके साथ ही सूचना मिली हैं कि अब थाने में तैनात दो दर्जन पुलिसकर्मियों को भी हटाया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने शराब तस्कर सुनील गंजे की संपत्ति को भी ध्वस्त करने की मांग की है।