सर्जिकल स्ट्राईक की वर्षगांठ पर निकली रैली

0

रूद्रपुर, 29सितम्बर। जनपद मे सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ मनाई गई जिसके अन्तर्गत सैनिको के सम्मान हेतु गांधी पार्क से शहीद भगत सिंह चौक तक गुरूनानक बालिका इन्टर कालेज, जनता इन्टर कालेज, जेसीस पब्लिक स्कूल आदि स्कूली बच्चो व एनसीसी केडेटो द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली मे भारतीय सेना की वीरता के जय- जयकार कर नारे लगाये गये। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया देश के वीर जवानो ने 29 सितम्बर को पाकिस्तान के िऽलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी और देश के जवानो ने पाकिस्तान की धरती पर जाकर मुंहतोड जवाब दिया था। इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया था और स्ट्राइक अभियान के चलते देशभर मे वीर सैनिको का आत्म विश्वास बढा है। श्री ठुकराल ने कहा कि देश की रक्षा के लिए देश के जवान सदा सजग रहते है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम जवानो और उनके परिजनो के हित मे सदैव कार्य करे। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै0 रंजीत सेठ द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, मुख्य नगर आयुत्तफ़ जयभारत सिह, सहायक गन्ना आयुत्तफ़ धरमवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, एस डीएम युत्तफ़ा मिश्रा, तहसीलदार अमिता शर्मा, दर्शन कुमार पंत सहित अनेक विद्यालयो के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.