डॉ चिन्मय पण्ड्या ने युवाओं को दिया सही जीवन जीने का संदेश: भारतीय संस्कृति को विश्व संस्कृति बनाने में जुटें युवा

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। जेसीज स्कूल के सभागार में आयोजित गायत्री परिवार उत्तराखंड कुमाऊँ मंडल की संगोष्ठी में अखिल विश्व गायत्री परिवार के यूथ आइकॉन युवा प्रतिनिधि एवं देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने युवाओं को सही जीवन जीने संदेश दिया। उन्होंने मानव जीवन वरदान या अभिशाप विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस दौरान डॉ चिन्मय पण्ड्या ने मानव जीवन वरदान या अभिशाप विषय पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि ईश्वर की श्रेष्ठतम कृति इंसान की रचना है। भगवान ने इंसान को सबसे शाक्तिशाली बनाया है ताकि हम सर्वश्रेष्ठ समाज की रचना कर सकें। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की भूमि देवताओं की भूमि रही है, हमारी जिम्मेदारी है कि हम मानव एवं समाज कल्याण के कार्यों को करने में सबसे अग्रणी रहें ताकि दूसरे हमसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि मानवता के उत्थान के लिए ऐसे प्रयास हमें करने होंगे जिससे समस्त समाज मिलकर रहें, सभी एक दूसरे के सकारात्मक कार्यों में सहयोग करें। उपस्थित हजारों लोगों को आत्मोकर्ष के लिए नियमित उपासना, साधना आराधना की प्रेरणाएं दी। साथ ही परिजनों को नशामुक्ति पर्यावरण के प्रति जागरुकता, वृक्षारोपण जलसंरक्षण, बाल संस्कार शाला जैसे रचनात्मक कार्यों में सक्रिय भागीदारी की प्रेरणाएं भी प्रदान की गई। डॉ चिन्मय पण्ड्या ने युवाओं में आत्मविश्वास जगाने तथा मानवता को सही राह दिखाने के लिए परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के साहित्य को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन उपस्थित लोगों से किया। उन्होंने कहा कि देश और संस्कृति के उत्थान के लिए यह आवश्यक ही नहीं अनिवार्य भी है। भारतीय संस्कृति को विश्व संस्कृति बनाने के लिए नई पीढ़ी को आगे आना ही होगा। इस अवसर पर युवा शक्ति ने वंदनीया माताजी के जन्मशताब्दी 2026 के अवसर पर समाज कल्याण में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। संगोष्ठी में अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, रायपुर, उधम सिंह नगर के सभी तहशील काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, पंतनगर, हल्घ्द्वानी, बनबासा सितारगंज खटीमा आदि क्षेत्र के हजारों युवा उपस्थित रहें।पहली बार रूद्रपुर पहुंचने पर डा. चिन्मय मण्ड्या का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने भी डा. प्रवण पण्डया का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया। साथ ही समापन अवसर पर डॉ चिन्मय पण्ड्या ने समाज सेवा में लगे सक्रिय कार्यकताओं को सम्मानित किया तथा स्थानीय कार्यकतओं ने भी डॉ, चिन्मय पण्डड्ढा का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सुरेश परिहार, राजकुमार ठुकराल, शिव कुमार अग्रवाल, डा. मनोज कुमार शर्मा, सरदार सुरजीत सिंह ग्रोवर, संजीव गुप्ता, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, दिवाकर पाण्डेय, अशोक कुमार छाबड़ा, अनुज अग्रवाल, अरूण कुमार शर्मा, डी के शर्मा, राजेश शैली, जोगेन्द्र सिंह, भोला प्रसाद यादव, त्रिभुवन शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, सर्वेन्द्र कुमार शर्मा, चन्द्रसेन गंगवार, डा. शांत लाल, कन्हैया खंडेलवाल, अजय कुमार गोयल, अंशुल टंडन, विशाल खेड़ा, हिमांशु शुक्ला, अभि अग्रवाल, वीरेन्द्र सुखीजा, आशीष छाबड़ा, कमल सोनकर, संजीव गुप्ता, विकास बंसल, मनेाज गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, राज कोली, रवि साहू, श्र(ानंद, डा. संतोष विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.