मेरिट में कुमाऊं के होनहारों ने किया कमाल : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा में 289 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

0

पीसीएस 2021 के टॉपर आशीष जोशी बने हैं जबकि दूसरे स्थान पर वैभव कांडपाल तो तीसरे स्थान पर पंकज भट्ट हैं
देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने बुधवार को पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। जारी रिजल्ट के अनुसार 289 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसमें दस डिप्टी कलेक्टर व दस सीओ समेत आदि पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
मेरिट में कुमाऊं के होनहारों ने कमाल दिखाया है। पीसीएस 2021 के टॉपर आशीष जोशी बने हैं। जबकि दूसरे स्थान पर वैभव कांडपाल तो तीसरे स्थान पर पंकज भट्ट हैं। तीनों ही युवा कुमाऊं मंडल के हैं। आयोग ने पीसीएस-2021 की प्री परीक्षा तीन अप्रैल 2022 को कराई थी। इसके बाद मई में इसका परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 1205 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसके बाद आयोग ने मुख्य लिखित परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की। इस साल 27 फरवरी और पांच अप्रैल को इसका परिणाम जारी किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों के लिए 29 अप्रैल से चार जुलाई तक साक्षात्कार परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, चिकित्सकीय मापदंड की प्रक्रिया पूरी की। लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पीसीएस-मुख्य परीक्षा में 10-डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक-10,वित्त अधिकारी-18, एआरटीओ-11, सहायक निदेशक उद्योग-17, खंड विकास अधिकारी-28, जिला पूर्ति अधिकारी-चार, उप संभागीय विपणन अधिकारी 3, सहायक निबंधक सहकारिता गन्ना -7, कारागार अधीक्षक -3, सहायक आयुक्त राज्य कर -16 पदों पर चयन किया गया है।उन्होंने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी -5, कार्य अधिकारी जिला पंचायत-4, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी -2, राज्य कर अधिकारी -28, सहायक निदेशक कारखाना श्रम विभाग-3, सहायक गन्ना आयुक्त-1, सहायक निदेशक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी -2, सहायक श्रम आयुक्त -2, निबंधन उप निबंधक श्रेणी द्वितीय के 12 पद, प्रचार अधिकारी पर्यटन विभाग -1, उद्यान विकास अधिकारी -20, जिला सूचना अधिकारी -11 पदों पर चयन किया गया है।लोक सेवा आयोग के सचिव ने बताया कि सहायक निदेशक उद्यान -1, पौध सुरक्षा अधिकारी उद्यान -1, मशरूम विकास अधिकारी उद्यान-1, सहायक निदेशक-वनस्पति विज्ञान उद्यान-4, जिला परिवीक्षा अधिकारी -2,केस वर्कर महिला कल्याण -3, उप शिक्षा अधिकारी- 32, सहायक निदेशक मत्स्य -3, सहायक निदेशक सांख्यिकी -1, सहायक निदेशक रसायन -1, खाद्य प्रशिक्षण अधिकारी -1, अधीक्षक भिक्षु ग्रह -1, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 19 पदों पर चयन किया गया है।
तीनों ही युवा टॉपर कुमाऊं मंडल के हैं चार साल तक फैशन की दुनिया में जलवा दिखाने वाले नायब तहसीलदार आशीष पीसीएस परीक्षा के टॉपर बने हैं। बता दें कि आशीष ने बताया कि वो सितारगंज के रहने वाले हैं। उनकी शुरूआती शिक्षा भी सितारगंज से ही हुई है। जबकि उनका मूल निवास बाड़ेछीना क्षेत्र के जोगयुड़ा गांव में है। आशीष अभी ज्योर्तिमठ तहसील गढ़वाल में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं।
बता दें कि आशीष फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की है। जिसके बाद चार साल तक उन्होंने फैशन की दुनिया में काम किया। लेकिन उसके बाद वो वापस उत्तराखंड आ गए। जिसके बाद बहन के कहने पर उन्होंने पीसीएस की तैयारी शुरू की और साल 2016 में प्री परीक्षा पास कर ली। आशीष के पिता ऊर्जा निगम से जेई के पद से सेवानिवृत हैं जबकि माता गृहणी है। आशीष की चार बहनें हैं जिनमें एक गृहिणी, दूसरी चिकित्सक, तीसरी ग्राम विकास अधिकारी और चौथी सेना में मेजर के पद पर तैनात है। अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल ने पीसीएस परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वैभव जाखन देवी मंदिर के पास रहते हैं। वैभव ने अभी कुछ दिन पहले ही घोषित हुए अधिशासी अधिकारी के परिणाम में भी उत्तराखंड में पहला स्थावन प्राप्त किया था। वर्तमान में वो नैनीताल स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे हैं। पीसीएस परीक्षा में हल्द्वानी शहर के छड़ायल सुयाल निवासी पंकज भट्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया है। पंकज अभी खटीमा में आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उनकी इस सफलता के बाद से परिजनों में खुशी की लहर है। बता दें कि पंकज भट्ट मूल रूप से अल्मोड़ा के जैंती गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता बंशीधर भट्ट जीआईसी फूलचौड़ में प्रयोगशाला सहायक के पद पर तैनात हैं जबकि माता इंद्रा भट्ट गृहिणी हैं। इसके साथ ही उनके छोटे भाई नीरज भट्ट भोपाल से पीएचडी कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.