मीडिया क्लब ने धूमधाम से आयोजित कराई कृष्ण बनो प्रतियोगिता,दिविशा अरोरा बनी विजेता
गदरपुर (उद संवाददाता)। नगर में प्रथम बार मीडिया क्लब की ओर से आयेाजित कृष्ण बनो प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण की वेश भूषा में मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंडित विजय शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विनोद भुसरी व विजय सुखीजा का मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश पाल द्वारा माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिला जज किरन बजाज व रश्मि ईशपुजानी और कार्यक्रम सहयोगी मीनू पाल को भी मीडिया क्लब की टीम द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला जज द्वारा बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए फर्स्ट सेकंड और थर्ड बच्चों की घोषणा की गई। मंच का संचालन विकास तनेजा ने किया जिनकी मीठी वाणी से दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। बुध बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में रविवार को मीडिया क्लब की ओर से कृष्णा बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। कुछ कृष्ण बने बच्चों ने देशभक्ति तो कुछ ने धार्मिक धुनों पर नृत्य कर मन मोह लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिविशा अरोरा ने जीता। द्वितीय स्थान पर शिवकी सीकरी और तीसरे स्थान पर सांझ सुधा रही। प्रथम विजेता को 5100 द्वितीय को 2100 और तृतीय विजेता को 1100 रूपये का पुरस्कार दिया गया। अन्य बच्चों को भी रिटर्न गिफ्रट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से करने में क्वीन ब्यूटी पार्लर की एम डी मीनू पाल ने भी अहम भूमिका निभाई। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड, महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा ने भी कृष्ण बने बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय सुखीजा और विनोद भुसरी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर धर्म के प्रति जागरूकता आती है और मंच पर आकर कुछ करने का जज्बा भी पैदा होता है। मीडिया क्लब द्वारा पहली बार गदरपुर में इस तरह का आयोजन किया गया है जो कि सराहनीय हैं। मीडिया क्लब द्वारा कार्यक्रम में आए सभी लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया । मीडिया क्लब की टीम ने कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ,थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान, सागर गाबा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ को भी सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे संजीव झाम,परमजीत सिंह पम्मा, सिद्धार्थ भुसरी, सुरेश खुराना, रमन छाबड़ा, राजकुमार गुंबर,एडवोकेट आर पी सिंह, सुरेन्द्र बजाज,अजय खेड़ा, लेखराज भुîóी,लेखराज नागपाल, राजकुमार भूडडी, सुरेन्द्र छाबड़ा, अमरजीत बजाज, राजू सिंधी,जुगनू डंग, मिंटू गुंबर, कपिल गंडा, मीडिया क्लब के दिनेशपुर से पहुंचे पत्रकार बंधु दुलाल चक्रवर्ती, देवेंद्र राय, काजल राय,वह गदरपुर के पत्रकार साथी शाहनूर अली, उमर अली, निशांत सिंह ,विपुल प्रजापति, किशन गुप्ता,राजेंद्र छाबड़ा, विनोद ढींगरा, रिजवान अख्तर, ठाकुर रामपाल सिंह, नितिन छाबड़ा, अमित कुमार, अरुण नागपाल, सचिन सिंघल, रिंकू शर्मा, बाबा देवेंद्र सिंह सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोग मौजूद थे।