पालीथीन पर रोक के आदेशों का नहीं हो रहा असर
हल्द्वानी।हाईकोर्ट के पालीथिन पर रोक के आदेशों का शहर में पालन नहीं हो रहा है। नगर निगम दो-चार दिन अभियान चलाती है और कुछ पालीथिन जब्त कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। टीम के जाने के बाद कारोबारी फिर से धड़ल्ले से पालीथिन का प्रयोग कर प्रशासन का मजाक उड़ा रहे हैं। हाईकोर्ट ने पालीथिन के प्रयोग पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हुए हैं पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। सब्जी मंडी से लोग बेधड़क पालीथिनों में सब्जी, फल आदि सामान लेकर आराम से आते-जाते दिख जाते हैं। फल वाले भी धड़ल्ले से पालीथिन का प्रयोग कर रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर पालीथिन कहां से आ रही हैं। दुकानदारों से जब पूछा कि पालीथिन में पाबंदी है, आप इसमें सामान क्यों दे रहे हैं। तो दुकानदारों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा- क्या करें भाईसाहब! बुद्धिजीवी व पढ़े- लिखे लोग तक पालीथिन की ही मांग करते हैं। उनकी मजबूरी है उन्हें सामान पालीथिन में देना पड़ता है।