मंगल पड़ाव से रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई शुरू : अतिक्रमण हटाने की मुनादी से भड़के व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
सड़क के दोनों ओर स्थित 101 दुकान, भवन, प्रतिष्ठान, एक धार्मिक स्थल के स्वामियों व प्रबंधन को नोटिस जारी
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। उच्च न्यायालय द्वारा मंगल पड़ाव से रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर हटाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर देने के बाद नगर निगम प्रशासन ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम ने नैनीताल रोड पर मंगलपड़ाव से रोडवेज चौराहे तक सड़क के मध्य बिंदु से दोनों ओर 12 मीटर क्षैतिज दूरी पर निर्मित भवनों के कब्जेदारों से कहा है कि वह प्रशासन की ओर से पूर्व में चिहिन्त अतिक्रमण को 23 अगस्त तक स्वयं हटा लें। प्रशासन की ओर से इस संबंध में मुनादी कराई जा रही है। जिसके खिलाफ आज व्यापारी रोषित हो उठे और उन्होंने नगर निगम के खिलाफ कालाढूंगी चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि नगर प्रशासन हाई कोर्ट का आर्डर अभी अपलोड भी नहीं हुआ है और व्यापारियों को मिला भी नहीं है। उसके बावजूद नगर प्रशासन तानाशाही रवैया पर आमदा है। उनका कहना है प्रशासन व्यापारियों को उच्च न्यायालय में अपनी मांगों को रखने के लिए समय भी नहीं देना चाहता। आगामी त्योहारों को देखते हुए व्यापारियों अधिक समय को दिया जाए। गौर तलब है कि जिला प्रशासन ने नैनीताल रोड के चौड़ीकरण के लिए सिंधी चौराहे से रोडवेज तक और मंगलपड़ाव तक कई सरकारी अतिक्रमण हटाया था। सड़क के दोनों ओर स्थित 101 दुकान, भवन, प्रतिष्ठान, एक धार्मिक स्थल के स्वामियों व प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने को कहा था लेकिन कुछ व्यापारियों व निजी प्रतिष्ठान स्वामियों ने अतिक्रमण हटाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद गठित कमेटी ने 92 लोगों को अतिक्रमणकारी माना था व प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्वय अपना अतिक्रमण हटाने को कहा था। लेकिन कुछ व्यापारियों व निजी प्रतिष्ठान स्वामियों ने अतिक्रमण हटाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। मंगलवार को हाईकोर्ट ने व्यापारियों और निजी प्रतिष्ठान स्वामियों को दिए स्टे को रद्द कर दिया था। स्टे रद्द होने के बाद अब नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को 23 अगस्त तक स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी है। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा और लोनिवि के ईई अशोक कुमार की ओर से सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा गया है कि 23 अगस्त तक अतिक्रमण न हटाने की स्थिति में प्रशासन स्वयं कब्जे हटाएगा। मुनादी करने के बाद से अतिक्रमण की जद में आ रहे सभी व्यापारियों में हड़कंप मच गया है और उन्हें अपने परिवार के भविष्य की चिंता सताने लगी है। प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, अमरजीत सिंह चîक्का, गोविंद बगड़वाल, दलजीत सिंह दल्ली, प्रेम चौधरी, अतुल गांधी सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।