ठुकराल ने किया डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारम्भ
रुद्रपुर,28 सितम्बर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिला चिकित्सालय में 28 सितम्बर से 10अक्टूबर तक चलने वाले डायरिया नियंत्रण पखवाड़े का शुभारम्भ किया जिसके तहत आशाओं के माध्यम से घर घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस एवं डायरिया से ग्रसित बच्चों को ओआरएस के साथ जिंक टेबलेट भी दी जायेगी। आशाओं द्वारा जनजागरूकता हेतु हाथ धोने के तरीके, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, पूर्ण टीकाकरण, स्तनपान और शुद्ध भोजन के संबंध में जानकारी दी जायेगी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी शैलजा भट्ट, बीएस सामंत, मनीष अग्रवाल, अविनाश खन्ना, अजयवीर सिंह, महेंद्र उपाध्याय, मनोज कुमार, एसएन दुबे, नीरज सक्सेना, विनय कुमार, चांद मियां आदि मौजूद थे।