सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ कल,सीएम त्रिवेंद्र भी आयेंगे : धामी
तैयारियां पूर्ण,सीएम रावत समेत तमाम गणमान्य करेंगे वीरांगनाओं और सैनिकों को सम्मानित
रुद्रपुर। सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर वीरांगनाओं को सम्मानित किया जायेगा। 29 सितम्बर को हल्द्वानी में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को सम्मानित कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कार्यक्रम के संयोजक एवं खटीमा विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मेजर जनरल आईएस बोरा, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोश्यारी, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट कल 29 सितम्बर को हल्द्वानी स्थित गणपति वेंकट हाल में वीरांगनाओं और सैनिकों को सम्मानित करेंगे। विधायक धामी ने बताया कि देश के वीर जवानों ने 29 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी और देश के जवानों ने पाकिस्तान की भूमि पर जाकर उन्हें मुंहतोड़ जबाब दिया था। इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया था और स्ट्राइक अभियान के चलते देशभर में वीर सैनिकों का आत्मविश्वास बढ़ा है। श्री धामी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए देश के जवान सदैव सजग हैं और देश के नागरिकों का कर्तव्य है कि वह जवानों और उनके परिजनों के हित में सदैव कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर 29 सितम्बर को हल्द्वानी में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथियों के अलावा हरियाणा के काबीना मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहेंगे। श्री धामी ने सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर होने वाले सम्मान समारोह को लेकर रूद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर,बाजपुर, दोराहा, काशीपुर, कुंडेश्वरी,हल्द्वानी, नानकमत्ता, सितारगंज, खटीमा सहित कुमांऊ के दर्जनों क्षेत्रें में सैनिकों के परिजनों से संपर्क कर कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।