कैंडल मार्च निकालकर दरिंदगी की शिकार हुई नर्स को इंसाफ दिलाने की मांग

0

रुद्रपुर/केलाखेड़ा (उद संवाददाता)। दरिंदगी की शिकार हुई नर्स को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को सड़क पर जनसैलाब उतर पड़ा। लोगों ने मुख्य बाजार में पैदल मार्च निकाला और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।सोमवार शाम तराई किसान संगठन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के लोग गल्ला मंडी में एकत्र हुए। यहां से कैंडल मार्च निकाला जाना था लेकिन बारिश के कारण लोगों ने भीगते हुए मुख्य बाजार होते हुए महाराजा रणजीत सिंह पार्क तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान मृतका के परिजन भी शामिल हुए। लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर न्याय की मांग की।पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। नर्स के वास्तविक हथियारों कोपकड़ने के लिए सीबीआई जांच होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में नर्स और कोलकाता में डॉक्टर के साथ दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर दिया। बेटियों को न्याय मिलना चाहिए। तराई किसान संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि मृतका के परिजन भी पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। दोषी फांसी की सजा मिलनी चाहिए ।उन्होंने तहसीलदार दिनेश कुटौला को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच, परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की गई। वहां व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, परवेज कुरैशी, सुब्रत विश्वास, अंकित गिरी, संजय आईस, दीपक ठुकराल,ललित मटियाली ,बंटी कोली,ललित बिष्ट आदि थे। केलाखेड़ा। देश मे हो रही बेटियों के साथ दरिंदगी पर लोगो ने सड़को पर उतरना शुरू कर दिया है। जिसमे रविवार रात को केलाखेड़ा और गदरपुर के लोगो द्वारा एक मार्च का आयोजन किया गया जिसमे नर्स हत्याकांड मे सीबीआई जांच और आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की गई।रविवार शाम नगर के सरकड़ी चौराहे पर फैजान खान और अब्दुल्ला पठान के नेतृत्व में दर्जनो महिलाएं और जनप्रतिनिधि एकत्र हो गए। हाथ में मोमबत्ती और तखघ््ितया लिए लोगो ने नगर के मुख्य बाजार मे मार्च निकाला, मार्च मुख्य मार्ग से होते हुए अमी चंद पेट्रोल पम्प से होते हुए पुनः सरकड़ी तिराहे पर समाप्त हुआ। गौरतलब है कि देश मे महिलाओ के खिलाफ हो रहे जघन्य अपराधों के खिलाफ लोग लामबंद हो गए है। लोगो ने, रुद्रपुर की नर्स और कलकत्ता की डॉक्टर के हत्यारो को फांसी देने की माँग करनी शुरू दी है, रविवार देर शाम तेज बारिश के बाबजूद लोग सड़को पर उतर आये और देश की बेटियों के लिए न्याय की मांग करने लगे लोगो ने उधम सिंह नगर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस वास्तविक आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है, पुलिस के खुलासे में लीपा पोती के सिवा कुछ नहीं नजर आता है लोगो ने इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने की माँग की। विरोध दर्ज कराने मे केलाखेड़ा की महिलाओ ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर फैजान खान, निवर्तमान नगर अध्यक्ष अकरम पठान, पूर्व नगर अध्यक्ष हामिद अली तथा मोहम्मद सफी अंसारी, पू विधायक प्रेमानंद महाजन, दिलशाद ,अब्दुल्लाह पठान,अरमान, नगमा, सलीना, साहिबा, लता, सना,मुस्कान, नूर मोहम्मद, साजिद, इसमत, निशा, नासिर अली,अदनान संजिदा, साजिद, दानिश अंसारी, नाजिम फारूक,साजिद,आलिम,आमिल खान, मोहम्मदअली, अरहान मियां, जमशेद तुर्क, गौरव सैनी, फैजान सेख, सारिक सेख, रिजवान कुरैशी सहित दर्जनो लोग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.