गैरसैंण में कभी ठंड तो कभी बारिश: युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा संदेश

0

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में पहली बार हो रहा है मानसून सत्र,भराड़ीसैंण में सत्र के लिए तैयारियां शुरू
देहरादून। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में पहली बार मानसून सीजन में सत्र हो रहा है। 21 अगस्त से शुरू हो रहे तीन दिवसीय सत्र के दौरान मौसम भी परीक्षा लेगा। सत्र के लिए पूरी सरकार 20 अगस्त को गैरसैंण पहुंचेगी। विधानसभा सचिवालय ने गैरसैंण में सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। अधिकारियों व कर्मचारियों की एक टीम भराड़ीसैंण में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रही है।
धामी सरकार ने गैरसैण विधानसभा में भौगोलिक परिस्थितियों एवं जटिल व्यवस्थाओं के साथ ही मौसम की मार को आधार बनाकर पहाड़ नहीं चढ़ने का बहाना ढूढने वाले लोगों को बड़ा संदेश दिया है। कभी ठंड तो कभी बारिश और भूस्खलन के के जोखिम को लेकर सवाल उठायें जाते रहे है। मगर इस बार प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा सियासी दांव खेलकर गैरसैण की उपेक्षा करने का आरोप लगाने वाले नेताओ को भी करारा जवाब दिया है। बहरहाल धामी सरकार के इस सराहनीय फैसले के बाद अब राज्य की स्थायी राजधानी के मुद्दे को लेकर धार देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने एक बार फिर बाहें फैलाकर गैरसैण में डेरा डालने का ऐलान दिया है।
21 से 23 अगस्त तक चलने वाले सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को अब तक 500 से अधिक सवाल मिल चुके हैं। 21 अगस्त से राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में शुरू हो रहे पंचम विधानसभा के मानसून सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आज शासन, पुलिस प्रशासन और विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ देहरादून स्थित विधान भवन में बैठक की।ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। बैठक में तय किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के कर्मी भी बिना वाहन प्रवेश पत्र के विधानसभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे। विधायकों की संस्तुति पर एक तथा मंत्रियों की संस्तुति पर दो आगंतुकों को प्रवेश पत्र सदन के कार्यवाही देखने हेतु दर्शक दीर्घा के लिए जारी किए जाएंगे।
ऋतु खंडूरी भूषण ने बताया कि सत्र के कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग और वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और आ०ईटी०डी०ए द्वारा की जाएगी। सत्र के दौरान अग्निशमन दल के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा विभाग आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयां और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा| निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल और सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.