लाल झण्डों के साथ निकली इंकलाब रैली

0

हल्द्वानी।भाकपा(माले) द्वारा 28 सितंबर को शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर इंकलाब रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हेतु माले के मजदूर, किसान व महिला संगठनों के सदस्य सैकड़ों की संख्या में अब्दुल्ला बिल्डिंग के समक्ष एकत्रित हुए और वहाँ से लाल झंडों के साथ  रैली ने नारेबाजी करते हुए बुद्ध पार्क की ओर मार्च किया। बुद्ध पार्क में भाकपा(माले) के राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने  कहा कि, आज देश के हालात जिस तरह से बन गए हैं ऐसे में शहीदे आजम भगत सिंह के विचार और भी प्रासंगिक हैं। मोदी सरकार के लिए शहीदे आजम भगत सिंह की यह उत्तिफ़ सटीक बैठती है कि जो सरकार जनता के बुनियादी अधिकारों पर हमला करे उसके लिए जनता का बुनियादी अधिकार व कर्तव्य बनता है कि ऐसी सरकार को बदल दे।  उन्होंने कहा कि कि 2014 में मोदी  ने कहा था कि प्रधानमंत्री बनने पर भ्रष्टाचार दूर करेंगे, मंहगाई व बेरोजगारी पर लगाम लगायेंगे।  हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, काला धन जब्त कर हर व्यत्तिफ़ के ऽाते में 15 लाऽ रूपया डाला जायेगाा,मजदूर-किसानो को राहत मिलेगी  लेकिन  सारे वादे हवा हो गए हैं। पेट्रोल,डीजल,गैस व सभी जरूरत की वस्तुओं के दाम आसमान पर हैं।  उन्होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान डील के नाम पर हुए इतिहास के सबसे बड़े रक्षा घोटाले की लीपापोती की जा रही है। विमान को दाम से तीन गुना ज्यादा कीमत में ऽरीदने का मोदी सरकार का फैसला किसी देशवासी के गले नहीं उतर रहा है। माले के वरिष्ठ किसान नेता बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि मोदी राज में किसान तबाह हुआ है, इसीलिए पूरे देश का किसान सड़कों पर है। हर हाल में किसान केंद्र और राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण बेहाल हो रहा है।  माले राज्य कमेटी सदस्य इंद्रेश मैऽुरी ने कहा कि उत्तराऽंड की भाजपाई डबल इंजन सरकार ने नकारापन के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। उत्तराऽंड के हालात देऽते हुए तो लगता है कि यहाँ जैसे कोई सरकार है ही नहीं है। गरीबों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने के लिए स्कूल बंद किये जा रहे हैं और पहाड़ी जिलों के नवोदय विद्यालय देहरादून शिफ्रट करने का फरमान जारी कर दिया गया है। अस्पताल बदहाल हैं, और जनता इलाज के अभाव में मरने या कर्ज लेकर महँगे प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर है। एक ओर सरकार पलायन रोकने की बड़ी बड़ी बातें कर रही है दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है। माले जिला सचिव आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि देश में आज जिस प्रकार के हालात बन गए हैं यह महसूस हो रहा है कि शहीदे आजम भगत सिंह और संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के विचार नए भारत के निर्माण के लिए आज प्रेरणा का स्रोत हो सकते हैं। जनसभा के उपरान्त उन्होंने एसडीएम को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान केके बोरा, अवतार सिंह, राजेंद्र कुमार गुप्ता, सरताज आलम, जी एस टम्टा,चंद्रशेऽर भट्टð,मदन मोहन चमोली, विमला रौथाण,निशान सिंह, भुवन जोशी,प्रकाश फुलोरिया, ललित मटियाली, गोविंद जीना, पुष्कर दुबडि़या, आनन्द सिंह सिजवाली,पान सिंह कोरंगा, कैलाश जोशी, डीएस मेहता,  रीता कश्यप, ममता पानू, कुलविंदर कौर, स्वरूप सिंह दानू, गोपाल सिंह, कमल जोशी,राजेन्द्र शाह, रूबी भारद्वाज, नैन सिंह कोरंगा,हयात राम, गंगा सिंह, डेविड, देवेन्द्र रौतेला, मदन धामी, भास्कर कापड़ी, नारायण नाथ, एन डी जोशी, भुवन भट्टð, हरीश चंद्र सिंह भंडारी आदि शामिल रहे।  कार्यक्रम की  अध्यक्षता बहादुर सिंह जंगी व संचालन कैलाश पाण्डेय ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.