कांग्रेसजनों ने स्वराज आश्रम हल्द्वानी में फहराया तिरंगा

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)।78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक स्थल स्वराज आश्रम में तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश की अगुवाई में ध्वजारोहण उपरांत मिठाई खिलाकर हर्षाेल्लास संग स्वतंत्रता दिवस मनाया। तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मातृभूमि की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को हृदय से नमन करता हूँ। उनका अमिट बलिदान हमें सदैव एक नई ऊर्जा के साथ देश और समाज की प्रगति के लिए अपने कर्त्तव्य का पालन करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि संघर्ष के बाद मिली इस आजादी की कीमत तब अधिक होगी, जब हम आर्थिक असमानता, किसानों की गरीबी, युवाओं की बेरोजगारी, महिलाओं के उत्पीड़न से मुक्ति पा लेंगे।हमें नफरत और घृणा से मुक्ति दिलाने की चुनौती से मुकाबला करते हुए, प्रेम व भाईचारे की भावना को भी बढ़ाना है, मिलकर एक नया भारत बनाना है।जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने कहा कि आज के दिन हम समृद्ध और सशक्त देश के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने का संकल्प लें। इस दौरान हरीश मेहता, सतीश नैनवाल, हेमन्त बगडवाल, विजय सिजवाली, डॉ मयंक भट्टð, दीपक बलुटिया, मलय बिष्ट, योगेश जोशी, हेम पांडे, जाकिर हुसैन, इंद्र पाल आर्य, राजेन्द्र दुर्गापाल, इंदर बिष्ट, गुरप्रीत प्रिंस, कौशलेंद्र भट्टð, कन्नू परगाई, सौरभ भट्ट, गिरीश पांडे, गोविंद बगडवाल, त्रिलोक बनोली, सूरज प्रकाश, किरन माहरा, जया कर्नाटक, शोभा बिष्ट, रोशन जहाँ, भगवती जोशी, रमा शर्मा, रत्ना श्रीवास्तव, मीनाक्षी नयाल, अमित रावत, मनोज भट्टð, सूरज बिष्ट आदि ने भी अपने अपने विचार रखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.