बंद रहा दवा कारोबार,जन औषधि केंद्रों पर उमड़ी भीड़
देहरादून/रूद्रपुर/गदरपुर/नानकमत्ता /सितारगंज। राजधानी दून में मेडिकल की दुकाने बंद होने से मरीजों की तीमारदार परेशान रहे। ऑनलाइन दवाइयों की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मान्यता देने वाले कानून के खिलाफ ऑल इंडिया केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर देशभर में संचालकों ने अपने-अपने मेडिकल स्टोर बंद कर दिये हैं। आज एसोसिएशन से जुड़े केमिस्ट एसोसि येशन के सदस्यों ने दून अस्पताल चौक से जिला मुख्यालय तक विरोध रैली निकाली और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।इस दौरान कैमिस्ट एंड ड्रग एसोसियेशन के अध्यक्ष नीरज कांडपाल ने सभी व्यवसाईयों से दुकान बंद रखने का आह्वान किया। वहीं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को सौंप। इधर हरिद्वार और ऋषिकेश समेत आपस पास के शहरों में भी हड़ताल का व्यापक असर दिखा। रुद्रपुर- ई फार्मेसी एक्ट के खिलाफ आज आल इंडिया कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आहवान पर समस्त मेडिकल स्टोर पूरी तरह से बंद रहे। जिससे मरीजों व उनके तीमारदाराें को परेशानियों से जूझना पड़ा। मध्यरात्रि 12बजे से मेडिकल स्टोर की हड़ताल रात्रि 12बजे तक जारी रहेगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 28अगस्त 2018 को एक अधिसूचना जारी की गयी जिसमें आन लाइन दवा बिक्री को नियमित करने की बात कही गयी है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी जायज मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन और तेज किया जायेगा। मेडिकल स्टोरों की हड़ताल के चलते न सिर्फ मुख्य बाजार बल्कि आवासीय कालोनियों में स्थित सभी मेडिकल स्टोर पूरी तरह बंद रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारी नगर व आवासीय क्षेत्रें में भ्रमण कर मेडिकल स्टोरों पर निगाह रखे रहे। कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन नगर इकाई के पदाधिकारियों के साथ दवा विक्रेताओं ने केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ नगर में जोरदार प्रदर्शन भी किया। इस दौरान अध्यक्ष हरीश मुंजाल, महामंत्री रजत बत्र, कोषाध्यक्ष रमेश गुलाटी, राजीव कामरा, यश पोपली, सुमित खुराना, श्रवण छाबड़ा, अनिश सुखीजा, संदीप कुमार, गुरविंदर सिंह, महेंद्र घीक, गुलशन बाठला, ओमप्रकाश गुम्बर, हरिओम अरोरा, करन अरोरा, राजकुमार हुडिया व जुगनू आदि मौजूद थे। ई फार्मेसी एक्ट के खिलाफ आज नगर के समस्त मेडिकल स्टोरों में हड़ताल होने के कारण जिला चिकित्सालय स्थित नगर के विभिन्न क्षेत्रें में स्थापित जन औषधि केंद्र में रोगियों व उनके तीमारदारों का दवा लेने के लिए जमावड़ा लगा रहा। वहीं नगर के कुछ निजी चिकित्सालयों में भी स्थापित किये गये मेडिकल स्टोरों से दवा बिक्री होती देखी गयी। गदरपुर-केन्द्र सरकार के ऑन लाइन दवा व्यवसाय के निर्णय के विरोध में ऑल इण्डिया ऑर्गनाईजेशन ऑफ कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्टस के आहवान पर नगर एवं आसपास के क्षेत्रें में मेडिकल स्टोर पूर्णतः बंद रखे गये। मेडिकल स्टोरों के बंद रहने से मरीजों एवं उनके तीमारदारों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पडा। गदरपुर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशनलाल सुखीजा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने ऑन लाइन दवा व्यवसाय को सहमति देते हुए जो निर्णय दिया है उससे उनके कारोबार पर विपरीत प्रभाव पडने की संभावना है। एसोसिएशन के सचिव बल्देव गाबा ने कहा कि ऑन लाईन दवा व्यवसाय का कारोबार जनता एवं मरीजों के हित में नही है, लेकिन केन्द्र सरकार दवा विक्रेताओं के प्रति सौतेलापन अपना रही है। इससे पूर्व कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा एक बैठक कर ऑन लाइन दवा व्यवसाय के निर्णय का विरोध जताते हुए केन्द्र सरकार से निर्णय को वापस लिये जाने की मांग की। बैठक में कृष्णलाल बेहड, जितेन्द्र सिंह ग्रोवर, दिवान चंद अनेजा, इन्द्रपाल राजपूत, हरजिन्दर सिंह चुघ, जीवन मदान, सुरेश छाबडा, मंजीत सिंह खालसा, अतुल कालडा, टेकचंद कम्बोज, संजीव चावला, राकेश कम्बोज, प्रवीन नारंग एवं सतीश गुम्बर आदि दवा विक्रेता मौजूद थे। नानकमत्ता- ऑनलाईन दवा की बिक्री के विरोध मे दवा विक्रेताओ ने मेडिकल स्टोर बंद कर हडताल को अपना समर्थन दिया। नगर में मेडिकल स्टोर पूर्ण रूप से बंद कर दवा व्यवसायियों ने सरकार के िऽलाफ रोष प्रकट किया। मेडिकल स्टोर बंद होने के कारण मरीजो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मेडिकल एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाईन दवा लेने के लिए भारी परेशनी उठानी पडेगी।उन्होने सरकार से ऑनलाईन दवा की बिक्री बंद करने की मॉग की है। सितारगंज- नगर की मेडिकल एसोसिएशन ने इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बिकने वाली दवाओं के विरोध में आज अपने प्रतिष्ठान बंद रऽे। इस दौरान मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगा सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा ई फार्मेसी किए जाने के विरोध में विभिन्न मेडिकल एसोसिएशन ने भारत बंद करने की घोषणा की है। जिसको राज्य मेडिकल एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है। उसी के तहत नगर के मेडिकल एसोसिएशन ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद किए हैं। इस मौके पर विनोद कुमार, जावेद मलिक, संजय जिंदल, हामिद अली, जितेंद्र अग्रवाल, राकेश गोगना, यश अरोरा, प्रमोद कुमार, नवीन शर्मा, अमरीक सिंह, आदि लोग थे।