शिवम ने खुशी से कर ली शादी : पुलिस ने रूद्रपुर से अपहृत दो बालिकाओं को राजस्थान से सकुशल बरामद किया,तीन युवक गिरफ्तार

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से अपहृत दो बालिकाओं को राजस्थान से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टिसी ने बताया कि अपहृताओं की तलाश हेतु 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धांे की शिनाख्त की गई। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जम्मू कश्मीर व राजस्थान के अतिरिक्त उप्र, हरियाणा में तलाश की गई। उन्होंने बताया कि उमेश पुत्र स्व. बैजनाथ निवासी वार्ड 8 शिवनगर ट्रांजिट कैम्प ने अपनी बालिग व नाबालिग पुत्रियों के बिना बताये घर से कही चले जाने व काफी खोजबीन के पश्चात ना मिलने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमे उसके द्वारा पंकज निवासी भूतबंगला रुद्रपुर व अन्य द्वारा अपने साथ ले जाने के सम्बन्ध मे संदेह व्यक्त किया था। दोनों बहनों की बरामदगी हेतु निरीक्षक भारत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तथा सर्विलांस व सीडीआर के विश्लेषण के आधार पर उपरोक्त गुमशुदा बहनों की लोकेशन ट्रेस की गयी और संदिग्धों से पूछताछ की गयी। गुमशुदा बहनों की लोकेशन जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग क्षेत्र में मिलने पर एक टीम निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में गैर राज्य उत्तर प्रदेश, पजांब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर रवाना किया गया तथा एक अन्य टीम को उपनिरीक्षक प्रदीप पन्त के नेतृत्व मे दिल्ली व राजस्थान रवाना किया गया। जम्मू कश्मीर में जिला अनन्तनाग थाना क्षेत्र कोजीगुंड, चौकी क्षेत्र पर बाजार में सुरागरसी करते हुए विभिन्न ईट भट्टो में संदिग्धों की तलाश की गयी। जहां खर्जवान ब्रिक क्ले ईट भट्टे पर संदिग्ध विक्की मिला।जिससे गहन पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि गुमशुदा लडकियां उसके भाई व पंकज के साथ राजस्थान मे काम करने चले गये हैं। शिवम द्वारा खुशी से शादी कर ली गयी हैं जो वर्तमान में राजस्थान में किसी ईट भट्टे पर रह रहे हैं। इस पर एक टीम विक्की को लेकर राजस्थान रवाना हुई। जहां थाना राम सिंह पुर जिला अनूपगढ राजस्थान पहुंच स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त के साथ अपहृत बालिकाओ को भी बरामद किया गया। पुलिस ने विक्की भारती पुत्र जयपाल भारती निवासी ग्राम भूडा थाना बहेडी जिला बरेली, पंकज पुत्र कन्हई लाल निवासी ग्राम गरीबपुरा पोस्ट बहेडी बरेली तथा शिवम भारती पुत्र जयपाल भारती निवासी ग्राम भूडा थाना बहेडी को मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में निरीक्षक भारत सिह, उपनिरीक्षक जगत सिह, प्रदीप पन्त,हेड कांस्टेबल राजीव शाही, कांस्टेबल भूपेन्द्र जीना, महिला कांस्टेबल आकांक्षी,रिक्रूट आरक्षी जितेन्द्र नेगी, कांस्टेबल विरेन्द्र रावत (एसओजी), भूपेन्द्र आर्या (एसओजी) शामिल रहे। खुलासे के दौरान पत्रकार वार्ता में एएसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कत्याल भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.