सिडकुल की विभिन्न फैक्ट्रीयों में उत्पीड़न के खिलाफ गांधी पार्क में गरजे श्रमिक

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। सिडकुल की विभिन्न फैक्ट्रीयों में श्रमिकों के हो रहे उत्पीड़न के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधायक आवास का घेराव करने से पूर्व गांधी पार्क में एकत्र हुए सैकड़ों श्रमिकों को पुलिस ने रोककर उनसे वार्ता की और शांति व्यवस्था बनाये रखने का हवाला देकर उन्हें अपने घेराव कार्यक्रम पर पुर्नविचार करने को कहा। साथ ही गांधी पार्क के सभी गेटों को बंद कर वहां पुलिस बल तैनात कर दिया। बाद में एसडीएम व तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वार्ता कर श्रमिकों को कूच स्थगित करने के लिए राजी कियाा। इससे पूर्व रूद्रपुर एवं आसपास के शहरों के सैकड़ों की संख्या में सिडकुल में कार्यरत श्रमिक आज श्रमिक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले गांधी पार्क में एकत्रित हुए जहां से पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधायक शिव अरोरा का आवास घेराव को कूच करना था। इसी दौरान कोतवाल मनोहर दसौनी पुलिस बल दके साथ गांधी पार्क पहुंचे और उन्होंने श्रमिक नेताओं कैलाश भट्ट, दिनेश तिवारी, चन्द्र माहन लखेड़ा व दलजीत सिंह आदि से वार्ता की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना सबका दायित्व है। साथ ही पुलिस ने गांधी पार्क से बाहर निकलने वाले सभी गेटों को भी बंद कर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये। रोषित श्रमिकों का कहना है कि छह मजदूरों को गुंडा एक्ट के तहत भेजे गये नोटिस और दर्ज मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाये, डॉल्फिन कम्पनी के गुनाहगारों पर गुंडा एक्ट के साथ मुकदमा दर्ज करंे, मजदूरों की समस्याओं का समाधान किया जाये तथा जनपद में स्थाई उप श्रमायुक्त की तत्काल नियुक्ति की जाये। रोषित श्रमिक नेताओं ने कहा कि एक ओर अपनी न्यायोचित मोगों को लेकर श्रमिक निरंतर आन्दोलन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अधिकारी उद्योगों के प्रबंधतंत्र से मिलकर श्रमिकों के खिलाफ साजिश रचने में लगे हुए हैं।ै जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को नियमानुसार बोनस व ओवर टाईम का भुगतान नहीं किया जाता है। रोषित श्रमिकों ने कहा कि शासन प्रशासन व फैक्ट्री प्रबंधन जिस प्रकार से श्रमिकों का उत्पीड़न कर रहे हैं और आवाज उठाने पर श्रमिकों पर मुकदमें थोपे जा रहे हैं इससे यहां वही स्थिति पैदा हो जायेगी जैसी बांग्ला देश में है। इसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा व तहसीलदार दिनेश कुटौला भी वहां आ गये और उन्होंने रोषित श्रमिकों से वार्ता कर उन्हें उनकी मांगों के समाधान में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। श्रमिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद श्रमिकों ने विधायक आवास कूच कार्यक्रम स्थगित कर दिया। इस दौरान सौरभ पटेल, बसंत गोस्वामी, लोकेश पाठक, मुकुल, गंगा सिंह, गणेश मेहरा, अविलाक सिंह, महेंन्द्र कपूर, संजीव कुमार गुप्ता, केपी गंगवार, स्वामी आधार श्रीवास्तव, देवीदास, अजीत, शिवदेव सिंह, हीरा राठौर, वंदना, सुब्रत विश्वास, रविन्द्र कुमार, हरेन्द्र सिंह, बॉबी पंवार, रामजीत सिंह, ललित मटियाली, लक्ष्मी, रजनी, ममता, विमला, रामबेटी, नीरज, प्रीती, पिंकी, कंचन, सीमा, सुनीता, सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े सैकड़ों श्रमिक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.