घर में घुसकर मां-बेटी से अभद्रता व मारपीट

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्रतार,घर में घुसकर मां-बेटी से अभद्रता व मारपीट

0

रुद्रपुर,27 सितम्बर। घर में घुसकर एक युवक ने मां बेटी से अभद्रता कर मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा होने पर वह धमकी देकर फरार हो गया। रेशमबाड़ी निवासी एक विधवा महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पड़ोसी आयेदिन उसे बहलाने फुसलाने का प्रयास करता है। विरोध जताने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाता है। गत दिनों वह अपनी बेटी के साथ घर पर थी तभी उक्त युवक घर में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। जब दोनों ने विरोध जताया तो वह अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगा। शोर शराबा होने पर वह उन पर तेजाब फेंकने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्रता
रुद्रपुर,27 सितम्बर। शादी का झांसा देकर युवती से लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्रतार कर मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज रिपोर्ट में दिनेशपुर निवासी एक युवती ने बताया कि वह ट्रांजिट कैंप में ग्राहक सेवा केंद्र में काम करती है। उसके माता पिता का निधन हो चुका है। उसकी आर्थिक स्थिति का लाभ उठाकर वार्ड नं- 5 खेड़ा निवासी अतीक अहमद पुत्र अब्दुल वहीद ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गयी तो उसने विवाह का आश्वासन देकर उसका गर्भपात करा दिया और उसको डरा धमकाकर दुष्कर्म करता रहा। जब वह चार माह की गर्भवती हो गयी तो उसने शादी से इंकार कर दिया। जब उसने शादी का दबाव डाला तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान अतीक ने उससे चार तोला सोना, 15 तोला चांदी और डेढ़ लाख रूपए भी ले लिये। अतीक ने एक माह पूर्व ही किसी अन्य युवती से विवाह कर लिया। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अतीक को गिरफ्रतार कर लिया।.
महिला से 25 हजार की लूट
नानकमत्ता। बाइक सवार दो युवक हजारों की नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने काम्बिंग अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस को दी गयी तहरीर में ग्राम किशनपुर निवासी रेखा ने बताया कि वह आढ़ती को फसल बेचकर 25हजार की रकम बैग में लेकर साइकिल से घर जा रही थी कि सुखनरी के समीप गैस गोदाम के पास पीछे से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने साइकिल को टक्कर मार दी और 25हजार की नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने काम्बिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गत दिनों भी बाइक सवार झपटमार एक महिला के कान के सोने के कुंडल लूटकर फरार हो गये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूल में छात्र को पीटकर तोड़ा हाथ
रुद्रपुर,27 सितम्बर। ट्रांजिट कैंप चामुण्डा मंदिर के समीप स्थित निजी विद्यालय में विगत दिवस एक छात्र ने जूनियर कक्षा से मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। घायल छात्र का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया गया। शिवनगर निवासी काजल पत्नी मेवाराम ने बताया कि उसका पुत्र प्रिंस चामुण्डा मंदिर के सामने स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 4 का छात्र है। विद्यालय का ही कक्षा 7 का विकास कई बार पुत्र को बेवजह पीट चुका है जिसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन से की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। काजल का आरोप है कि विगत दिवस जब उसका पुत्र विद्यालय में खेल रहा था इसी दौरान विकास उसके पास पहुंचा और उस पर पैर से प्रहार कर दिया जिससे प्रिंस के हाथ में गंभीर चोट आ गयी। उपचार कराने पर पता चला कि प्रिंस के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। शिकायत करने के बाद भी आरोपी छात्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। काजल की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विद्यालय प्रबंधन ने महिला द्वारा लगाये गये आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने ही घायल छात्र का उपचार कराया। साथ ही छात्र की पढ़ाई में बाधा न हो इसकी भी व्यवस्था करा दी गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.