लैपटॉप,मोबाइल व सिलेंडर समेत शातिर चोर पकड़ा
होटल मैनेजर और कर्मी के खिलाफ केस दर्ज,भाई भतीजे ने पीटकर किया घायल
रुद्रपुर,27 सितम्बर। मुखबिर की सूचना पर गत सायं ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने दो घरों से चोरी हुए लैपटॉप, दो मोबाइल व सिलेंडर सहित शातिर चोर को उस समय गिरफ्रतार कर लिया जब वह चोरी किया गया सामान बेचने की फिराक में था। एसआई धर्मेन्द्र आर्य व जितेंद्र की अगुवाई में कां- मनमोहन व पंकज पोखरिया गत सायं क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम श्मशान घाट रोड पहुंची जहां एक युवक सिलेंडर व अन्य सामान के साथ संदिग्ध रूप से खड़ा दिखायी दिया। पुलिस कर्मियों को देख जब उसने छिपने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम पता ग्राम बंजरिया पोस्ट दमखोला देवरनिया बहेड़ी बरेली निवासी हाल निवासी राजा कालोनी निवासी प्रशांत पुत्र महेंद्र शर्मा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से लेपटॉप, सिलेंडर व दो मोबाइल बरामद हुए। कड़ी पूछताछ करने पर प्रशांत ने बताया कि उसने यह सामान बीते दिनों दो घरों से चोरी किया था जिसे बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने बताया कि लैपटॉप व मोबाइल राजा कालोनी निवासी महेश पाल पुत्र डोरीलाल के घर से गत 31 अगस्त को चोरी किया गया जबकि सिलेंडर व एक मोबाइल जितेंद्र पुत्र दीनदयाल के घर से गत 24 जुलाई को चोरी किया गया था। पुलिस पकड़े गये चोर प्रशांत से कड़ी पूछताछ कर रही है।
होटल मैनेजर और कर्मी के खिलाफ केस दर्ज
रुद्रपुर।एक ग्राहक का सामान बाहर फेंकने और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने होटल मैनेजर और एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज रिपोर्ट में फैजाबाद उत्तर प्रदेश निवासी कृष्ण मोहन मिश्रा पुत्र श्याम नारायण मिश्रा ने बताया कि वह इंजीनियर है और रूद्रपुर आता जाता रहता है। गत दिनों वह कम्पनी के काम से होटल ओयो में आया था और एक कमरा बुक कराया था। जब वह होटल पहुंचा तो होटल मैनेजर पीयूष शुक्ला व कर्मचारी विकास ने उसका सामान बाहर फेंक दिया जिसके चलते बारिश में उसका सारा सामान खराब हो गया। जब विरोध जताया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों
के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
भाई भतीजे ने पीटकर किया घायल
रुद्रपुर,27 सितम्बर। पारिवारिक विवाद के चलते गतसायं निकटवर्ती ग्राम दानपुर में एक व्यक्ति को उसी के छोटे भाई व भतीजे ने मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार ग्राम दानपुर निवासी विजयपाल पुत्र बिहारीलाल का छोटे भाई रामपाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया इसके पश्चात रामपाल व उसके पुत्र सौरभ ने विजयपाल को बेरहमी से पीटकर उसे लहूलुहान कर दिया। शोर की आवाज सुनकर घर में मौजूद अन्य परिजन भी आ गये। उन्होंने किसी तरह विजयपाल को बचाया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गयी। इसके पश्चात विजय को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं अन्य घटनाओं में महेंद्रनगर नेपाल निवासी राजेंद्र जोशी पुत्र मोहन बेग, ग्राम गबियासराया माधोटांडा पूरनपुर पीलीभीत निवासी अजय विश्वास पुत्र नटवर व ट्रांजिट कैंप निवासी मनीष शर्मा पुत्र रूपचंद भी घायल हुए। सभी का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ।