रूद्रपुर में बारिश ने कई बस्तियां में बरपाया कहर : कल्याणी नदी के किनारे बसे लोगों के घरों में घुसा पानी
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। मानसून की वर्षा ने एक बार फिर कल्याणी नदी के आस पास के आवासीय क्षेत्रों सहित अन्य कई कालोनियों में अपना कहर बरपाया है। गत देर सायं से हो रही बरसात का पानी रात्रि में कई आवासीय कालोनियों में घरों व दुकानों के भीतर जा घुसा जिससे घबराये लोग जरूरी सामान व परिवार को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हो गये। वहीं अपने मवेशियों को भी साथ ले गये। अनेक स्थानों पर कल्याणी नदी के किनारे व बीच में बसे लोगों के घरों में कई फुट पानी आ जाने से उनमें हड़कम्प मचा हुआ है। सबसे ज्यादा जलभराव शक्ति विहार, मुखर्जी नगर, भूतबंगला, जगतपुरा, तीनपानी डाम क्षेत्र, शिवनगर, आजादनगर, खेड़ा, संजय नगर व रम्पुरा के निचले इलाके में हुआ है।जहां हजारों लोग जलभराव से प्रभावित हुए हैं।हालात को देखते हुए विधायक शिव अरोरा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल सहित कई प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों ने भी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से संयम और सतर्कता बरतने को कहा। वहीं जिलाधिकारी उदयराज सिंह व एसएसपी मंजूनाथ टीसी सम्पूर्ण जनपद की हर स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं।ं जगतपुरा में जिन लोगों के घरों में वर्षा के पानी ने कहर मचाया है उनमें बंटी, ओमपाल, मुकेश राजू, रोहित, राजपाल, अवधेश, प्रेमशंकर, मित्रपाल, रामकिशोर, अमर सिंह, राजबाबू, शैलेन्द्र, मनोज, अंशुल, सुनील, विकास, राहुल, गोलू आदि के मकान शामिल हैं। सभी परिवारों के लोगों ने अपना जरूरी सामान व मवेशियों को लेकर आवास विकास स्थित राजकीय प्राईमरी विद्यालय में जाकर शरण ली।आजाद नगर में एसडीआरएफ की टीम नें जलभराव से घिरे कई लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। गंगापुर रोड़ मार्ग पर तीन पानी डाम के आस पास का पूरा क्षेत्र बरसात के पानी से पूरी तरह से लबालब बन गया। मुख्य मार्ग पर पानी के तेज बहाव को देखते हुए सुबह वाहनों का आवागमन भी रोक दिया गया। बरसात के चलते किच्छा रोड़, काशीपुर रोड़,आवास विकास, इन्द्रा कालोनी, सिंह कालोनी, रम्पुरा, भूत बंगला, पहाडगंज, भदईपुरा, आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी, मॉडल कालोनी, दरिया नगर, घास मंडी, ईश्वर कालोनी, आदर्श कालोनी, ट्रांजिट कैम्प, सिडकुल चौक, अटरिया रोड़, काशीपुर बाईपास रोड़, दूधिया नगर, पीएसी परिसर, निकटवर्ती ग्राम डिबडिबा, दानपुर, भगवानपुर, बगवाड़ा, छतरपुर, मटकोटा, रामनगर, भूरारानी, फुलसुंगा, फुलसुंगी, प्रीत विहार, फाजलपुर महरोला आदि क्षेत्रों में भी जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।