लोनिवि ने भेजा था नोटिस,सदमे से वृद्ध की गई जान
अतिक्रमणकारियों को सात अक्टूबर तक की मोहलत
रुद्रपुर,27 सितम्बर। लोक निर्माण विभाग द्वारा मकान खाली कर दिये जाने के नोटिस मिलने के चलते सदमे से एक वृद्ध की जान चली गयी जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। दो दिन पूर्व लोक निर्माण विभाग की टीम ने भगवानपुर और दानपुर में अतिक्रमण की जद में आ रहे मकानों पर लाल निशान लगाये थे। गत दिवस लोनिवि के कर्मचारियों ने वहां रहने वाले लोगों को नोटिस थमाकर 30 सितम्बर तक मकान खाली करने के निर्देश दे दिये। उन्होंने कहा कि यदि मकान खाली नहीं किये गये तो जेसीबी के जरिए ध्वस्त कर दिये जायेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम के ही 55वर्षीय बुधई नाथ को भी नोटिस थमाया गया था जिसके चलते वह सदमे में चला गया और उसकी जान चली गयी। उसका छोटा बेटा पुनवासी फौज में है और छोटा बेटा सामसमहा उसके साथ रहता है। वृद्ध की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है। आज गमगीन माहौल में बुधईनाथ का अन्तिम संस्कार किया गया। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी जब आज नोटिस थमाने गांव में पहुंचे तो अधिकांश ग्रामीणों ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि एक बिल्डर के दबाव में उन्हें उजाड़ा जा रहा है।
अतिक्रमणकारियों को सात अक्टूबर तक की मोहलत
गदरपुर। हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित एडवोकेट कमिश्नर की जांच आख्या की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित कमेटी द्वारा नगर के मुख्य बाजार में मार्ग के दोनों तरफ की गई पैमाइश के उपरान्त चन्हित अतिक्रमणकारियों को 7 अक्टूबर तक अतिक्रमण हटाए जाने की मोहलत दी गई है। तहसील मुख्यालय में एसडीएम विवेक प्रकाश एवं पुलिस क्षेत्रधिकारी महेश चंद बिंजोला की मौजूदगी में आयोजित बैठक के दौरान 7 अक्टूबर को अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किए जाने एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने पर विचार विमर्श किया गया। एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि गठित टीम द्वारा मुख्य बाजार में 187 छोटे-बड़े अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है, जिसमें पक्के निर्माण, चबूतरे, टिन शेड एवं छज्जे आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चिन्हित अतिक्रमणकारियों की सूची को तहसील मुख्यालय, थाना भवन एवं पालिका कार्यालय पर चस्पा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधि तक अतिक्रमण कारी अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर अतिक्रमण को हटाया जाएगा और उसमें होने वाले व्यय को भी संबंधित व्यक्ति से वसूल किया जाएगा। बैठक में तहसीलदार जेपी गौड़, एनएचएआई के साइड इंजीनियर निशांत त्रिपाठी, थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, जुगल किशोर गुप्ता व सीताराम सिंह आदि मौजूद थे।