मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात करेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल: केदारनाथ में भाजपा के पूर्व मंत्री अपने घरवालों के साथ दर्शन के लिए चॉपर्स का इस्तेमाल कर रहे

0

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने की फंसे श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की मांग
देहरादून(उद संवाददाता)। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने सोनप्रयाग के साथ अन्य स्थानों पर फंसे श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की मांग की है। आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपदा आई है ऐसे में सरकार के रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करना चाहिए।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकरा से जल्द से जल्द केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करने की मांग की है। उन्होंने सवाल भी उठाया है कि भाजपा के विधायक जिस तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान केदारनाथ धाम का दर्शन किया है इससे भाजपा के दोहरे चरित्र का भी पर्दाफाश हुआ है। उनका कहना है कि आपदा के नुकसान को लेकर जल्द ही कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा।करन माहरा ने कहा कि केदारनाथ धाम का रास्ता सामान्य होने पर वे खुद केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए जाएंगे। सवाल खड़े करते हुए सरकार से पूछा है कि जब केदारनाथ यात्रा को रोका गया है तब हरिद्वार से मौजूदा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पूरे परिवार के साथ केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए चॉपर से पहुंचे ये कहां से न्यायोचित है ? प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चॉपर्स का इस्तेमाल जो प्रभावित है उनके रेस्क्यू के लिए होना चाहिए। लेकिन भाजपा के पूर्व मंत्री अपने घरवालों के साथ मंदिर दर्शन के लिए चॉपर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने केदारनाथ पदायात्रा स्थागित करने पर कह कहा कि कांग्रेस ने तय किया कि हम चॉपर हेलीकॉप्टर में नहीं जाएंगे क्योंकि चॉपर का इस्तेमाल रेस्क्यू ऑपरेशन में ही होना चाहिए, जितने समय हम 10 लोग जाते उतने समय में चॉपर से आने जाने में 20 अतिरित्तफ प्रभावित लोगों की मदद की जा सकती है। वहीं भाजपा के नेता और मदन कौशिक इत्यादि आज चॉपर हेलीकॉप्टर के माध्यम से श्री केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए, आज इतनी बड़ी भीषण घटना जहां घटी है ऐसे में भाजपा के नेता पाप करने से नहीं चूक रहे क्योंकि आज समय इन सुविधाओं को लेकर दर्शन का नही था, चॉपर का इस्तेमाल केवल आपदा में फंसे यात्रियों के लिए ही होना चाहिए था ऐसे कृत्यों से भाजपा असल चेहरा सामने आता है। जहां एक ओर आमजन के लिए श्री केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी है वहीं दूसरी ओर आपदा के समय में भाजपा के नेताओं द्वारा मंदिर दर्शन के लिए चॉपर हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कतई उचित नहीं नहि तर्कसंगत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.