अनियंत्रित स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़ गंगा में गिरी: कार में फंसे चार लोगों को पहुंचाया अस्पताल

0

हरिद्वार(उद संवाददाता)। कनखल थाना क्षेत्र स्थित शंकराचार्य चौक के समीप तिरछे पुल पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियों कार देर रात अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में जा गिरी। घटना सेे राहगीरों के होश उड़ गये। घटना के बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। कुछ साहसी राहगीरों व आसपास के लोगों ने गंगा में उतर कर कार में फंसे चार लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात रूड़की की ओर से तेज रफ्तार से हरिद्वार की ओर आ रही काले रंग की स्कॉर्पियों कार शंकराचार्य चौक के पास तिरछे पुल पर पहुंची। इसी दौरान कार चालक का कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनिंयत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में जा गिरी। घटना को देखकर राहगिरों के होश उड़ गये। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लगने पर वह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए कुछ साहसी लोगों ने गंगा में उतर कर कार में फंसे चार लोगों को बाहर निकाला। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर चारों स्कॉर्पियों कार सवारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कार सवार चारों को मामूली चोट होने पर चिकित्सकों ने उनको उपचार के बाद छुट्ट दे दी।कनखल थाना उपनिरीक्षक धनराम शर्मा ने बताया कि बीती देर रात तिरछे पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिरी स्कॉर्पियों कार में सवार चारों लोगों को घटना में मामूली चोटे आयी थी। जिनकी पहचान 28 वर्षीय वरूण , 42 वर्षीय प्रवीन, 26 वर्षीय सुमित और 39 वर्षीरू गौरव निवासीगण मेरठ यूपी के रूप में हुई । जिला अस्पताल से चिकित्सकों द्वारा उपचार देते हुए चारों को छुट्टðी देने के बाद चारों ने खुद रात को ही गंगा से स्कॉर्पियों कार निकाल कर चलते बने। जिसकी जानकारी पुलिस को बाद में हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.