बड़ी खबर…दलाली मांगने के वायरल ऑडियो कांड का भंडाफोड़: जावेद के साथ सुरजीत गिरफ्तार
पांच हजार के चेक देने के लिए हड़पी तीन हजार की दलाली
रूद्रपुर। रूद्रपुर में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के आर्थिक चैक वितरण का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। वहीं पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप में खुलेआम पांच हजार के चैक दिलाने के नाम पर तीन हजार रूपये रिश्वत देने की डिमांड की जा रही थी। वहीं दूसरे पक्ष के व्यक्ति द्वारा भी तीन हजार की बजाय दो हजार में चैक देने की बात कही गई। हांलाकि ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रूद्रपुर में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया। आनन फानन में पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर केस दर्ज किया गया है। वहीं आज रूद्रपुर में एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने वायरल हुए दलाली मांगने के ऑडियों कांड का खुलासा किया है। वहीं मामले में शामिल आरोपी जावेद व सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें एक दुर्घटना में घायल भगवान दास नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया था। जिस पर उसे पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत हुयी, जिसका चेक तहसील में आया था। तहसील से यह चेक किसी के माध्यम से जावेद नाम के व्यक्ति तक पहुंच गया। जावेद इस चेक की ऐवज में भगवान दास से तीन हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला बढ़ने पर जावेद के खिलाफ राजस्व उपनिरीक्षक की ओर से ट्रांजिट कैम्प थाने में जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने कहा कि कमीशन खोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से लाभार्थीयो को मिलने वाली धनराशि के चैक को उपलब्ध कराए जाने के एवज में कमीशन मांगने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।